Indian Railways Retiring Room: यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई शानदार नियमों को बना रखा है। इन नियमों का उद्देश्य यात्रियों के सफर को ज्यादा सुविधाजनक और आरामदायक बनाना है। यही एक बड़ी वजह है, जिसके चलते किन्हीं दूसरे साधनों की बजाए लोग भारतीय रेलवे में सफर करना ज्यादा पसंद करते हैं। हालांकि, अक्सर देखने को मिलता है कि ट्रेन लेट होने की वजह से यात्रियों को कई बार काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं अगर सर्दी का मौसम है। ऐसे में यात्रियों को ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर रुके रुके काफी ठंड का सामना करना पड़ता है। इसी कड़ी में आज हम आपको भारतीय रेलवे की एक शानदार सुविधा के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अंतर्गत भारतीय रेलवे ट्रेन लेट होने पर आपको स्टेशन पर रुकने के लिए शानदार सुविधा उपलब्ध कराता है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से -