Indian Railways: हाल ही में ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में करीब 280 से भी अधिक लोगों की जान चली गई। इसके अलावा कई लोग गंभीर हादसे के शिकार भी हुए हैं। इस ट्रेन हादसे ने कई गंभीर दर्द दिए हैं, जिन्हें भुला पाना काफी कठिन है। ट्रेन हादसे में मृत लोगों को भारतीय रेलवे ने दस लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है। इसी कड़ी में आज हम आपको भारतीय रेलवे की एक बेहद ही खास इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं। इस पॉलिसी के अंतर्गत आप 10 लाख रुपये तक के इंश्योरेंस का फायदा उठा सकते हैं। दस लाख रुपये की इस इंश्योरेंस पॉलिसी की सुविधा के लिए आपको महज 35 पैसे खर्च करने होते हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं भारतीय रेलवे की इस खास सुविधा के बारे में विस्तार से -