{"_id":"6482e42efa64372f9205f128","slug":"how-to-secure-internet-banking-know-online-transaction-safety-tips-in-hindi-2023-06-09","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Online Fraud Alert: इन तरीकों से अपनी इंटरनेट बैंकिंग को तुरंत कर लें सिक्योर, वरना लग सकती है चपत","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
Online Fraud Alert: इन तरीकों से अपनी इंटरनेट बैंकिंग को तुरंत कर लें सिक्योर, वरना लग सकती है चपत
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रकाश चंद जोशी Updated Sat, 10 Jun 2023 09:07 AM IST
1 of 5
इंटरनेट बैंकिंग को सिक्योर करने के तरीके
- फोटो : istock
Online Fraud Alert: पहले के मुकाबले अगर आप अब देखेंगे तो बैंकिंग सेक्टर लगभग पूरी तरह से बदल चुका है। जहां पहले लगभग सभी काम ऑफलाइन ही होते थे, तो वहीं अब ज्यादातर काम ऑनलाइन ही हो जाते हैं। किसी को पैसे भेजने हों, अपना बैंक बैलेंस चेक करना हो, एटीएम कार्ड ऑर्डर करना हो, लोन के लिए आवेदन करना हो आदि। ऐसे ही कई अन्य काम भी आप अपनी इंटरनेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं। वहीं, अगर आप भी इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको इसे सिक्योर रखना चाहिए। वरना जालसाज मिनटों में आपका बैंक खाता खाली करके आपको चपत लगा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आप किन तरीकों से अपनी नेट बैंकिंग को सिक्योर रख सकते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं...
2 of 5
इंटरनेट बैंकिंग को सिक्योर करने के तरीके
- फोटो : istock
विज्ञापन
ये हैं वो तरीके जिनसे इंटरनेट बैंकिंग हो सकती है सिक्योर:-
पासवर्ड मजबूत रखकर
आपको अपनी नेट बैंकिंग का पासवर्ड मजबूत रखना चाहिए। कभी भी हल्का पासवर्ड न बनाएं। जैसे- 12345678 जैसे पासवर्ड या अपना नाम RAMESH पासवर्ड में न रखें। आप ऐसा मजबूत पासवर्ड बना सकते हैं। जैसै- UPPWL$#!83571@@। ऐसे पासवर्ड को मजबूत माना जाता है।
विज्ञापन
3 of 5
इंटरनेट बैंकिंग को सिक्योर करने के तरीके
- फोटो : istock
लॉगिन हर जगह न करें
आपको एक बात का विशेष ध्यान रखना है कि अपनी नेट बैंकिंग को किसी के भी सिस्टम या मोबाइल में लॉगिन भूलकर भी न करें। हमेशा अपने सिक्योर सिस्टम या मोबाइल में ही इसे लॉगिन करें।
4 of 5
इंटरनेट बैंकिंग को सिक्योर करने के तरीके
- फोटो : Istock
विज्ञापन
ब्राउजर पर आईडी-पासवर्ड सेव न करें
अमूमन देखा जाता है कि जब भी लोग किसी ब्राउजर पर अपनी नेट बैंकिंग लॉगिन करते हैं, तो वो अपना आईडी-पासवर्ड वहां सेव कर देते हैं। ताकि उनको हर बार लॉगिन करते समय ये दोबारा दर्ज न करना पड़े। पर ऐसा न करें इससे आपकी नेट बैंकिंग खतरे में पड़ सकती है। इसलिए हर बार पासवर्ड खुद से ही डालें।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
इंटरनेट बैंकिंग को सिक्योर करने के तरीके
- फोटो : istock
विज्ञापन
थर्ड पार्टी एप कभी इस्तेमाल न करें
एक बात जरूर जान लें कि अगर आप अपनी नेट बैंकिंग का इस्तेमाल एप के जरिए मोबाइल में करना चाह रहे हैं, तो भूलकर भी किसी थर्ड पार्टी एप के जरिए ऐसा न करें। वरना आप ठगी के शिकार भी हो सकते हैं। इसलिए हमेशा अपने बैंक के आधिकारिक एप पर ही लॉगिन करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।