How to Protect Your Laptop: आपको याद होगा कि पहले कैसे लोग कंप्यूटर का इस्तेमाल करते थे, लेकिन अब वक्त बदल रहा है और कंप्यूटर की जगह भी लैपटॉप लेते हुए नजर आ रहे हैं। स्कूल, घर और दफ्तर जैसी अन्य जगहों पर भी अब लोग लैपटॉप का ज्यादा इस्तमाल करते हुए नजर आते हैं। लैपटॉप के कई फायदे हैं, जिसमें सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप इसे कहीं भी आसान से अपने साथ ले जा सकते हैं। पर क्या आप जानते हैं कि आपकी छोटी सी गलतियों के कारण आपका लैपटॉप हैक तक हो सकता है? जिसका आपको बड़ा नुकसान तक उठाना पड़ सकता है। तो चलिए जानते हैं कि वो कौन सी गलतियां हैं जिनके कारण आपका लैपटॉप हैक हो सकता है। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं...
लैपटॉप यूजर्स इन गलतियों से बचकर:-
नंबर 1
- आपको गूगल पर किसी भी वेबसाइट पर विजिट करने के दौरान परमिशन देने से बचना चाहिए। ज्यादातर लोग बिना सोचे समझे किसी भी वेबसाइट को परमिशन दे देते हैं। ऐसे में फर्जी वेबसाइट को परमिशन मिलने से वो आपके लैपटॉप को हैक तक कर सकती है। इसलिए हमेशा विश्वसनीय वेबसाइट को ही परमिशन दें।
नंबर 2
- अगर आप लैपटॉप यूजर्स हैं, तो आपको ईमेल, व्हाट्सएप या अन्य तरीकों से अनजाने लिंक तो आते ही होंगे? पर यहां आपको ध्यान ये रखना है कि ऐसे लिंक पर कभी क्लिक न करें, क्योंकि ऐसा करते ही आपका लैपटॉप हैक हो सकता है। इसलिए ऐसे ईमेल आदि को तुरंत डिलीट कर दें।
नंबर 3
- ज्यादातर लैपटॉप यूजर्स ये गलती कर बैठते हैं कि वो लॉटरी या ऑफर्स वाली ईमेल को ओपन कर लेते हैं और उन लिंक पर जाकर विजिट करते हैं। ऐसा कभी न करें, क्योंकि इससे आपका लैपटॉप हैक हो सकता है। किसी भी वेबसाइट पर जाने से पहले उसके बारे में जरूर जान लें।
नंबर 4
- कई लोग लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं तो यहां अपनी नेट बैंकिंग भी लॉगिन कर लेते हैं। पर ज्यादातर लोग ये गलती कर बैठेते हैं कि अपनी आईडी और पासवर्ड को ब्राउजर पर सेव कर देते हैं। पर ऐसा न करें, क्योंकि इससे लैपटॉप हैक होने पर आपको खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है।