{"_id":"64743546cb4e12f6e1079d0c","slug":"how-to-check-your-mobile-phone-fake-or-original-follow-these-process-2023-05-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सावधान: आपका मोबाइल फोन भी हो सकता है नकली, जानने के लिए तुरंत ऐसे लगाएं पता","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
सावधान: आपका मोबाइल फोन भी हो सकता है नकली, जानने के लिए तुरंत ऐसे लगाएं पता
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रकाश चंद जोशी Updated Mon, 29 May 2023 10:49 AM IST
1 of 5
असली और नकली मोबाइल में कैसे पहचान करें?
- फोटो : istock
Tips For Mobile Phone: आप जिसके हाथ पर भी देखेंगे, आपको मोबाइल फोन आसानी से नजर आ जाएगा। बड़े लोग ही नहीं अब तो बच्चों के पास भी मोबाइल मिल जाता है। मोबाइल के आने के बाद से काम करने के तरीकों में काफी बदलाव आया है और अब तो ज्यादातर काम घर बैठे ही मोबाइल के जरिए हो जाते हैं। इन सबके बीच अगर आपसे पूछा जाए कि आप जो मोबाइल फोन इस्तेमाल कर रहे हैं, वो क्या असली है? तो शायद आपका जवाब यही होगा कि हां ये असली है। लेकिन आपने कभी ये चेक नहीं किया होगा कि असल में आपका मोबाइल फोन असली है या नकली। पर अब आप ये चेक करके पता लगा सकते हैं कि आपका मोबाइल नकली है या फिर असली। तो चलिए बिना देर किए उन तरीकों के बारे में जानते हैं। आप अगली स्लाइड्स में वो तरीके जान सकते हैं...
2 of 5
असली और नकली मोबाइल में कैसे पहचान करें?
- फोटो : istock
विज्ञापन
दरअसल, इन तरीकों से मोबाइल के असली और नकली होने का पता करने के लिए आपको आईएमईआई नंबर चाहिए होगा। अगर आपको ये नहीं पता तो फिर आपको अपने मोबाइल नंबर से *#06# नंबर डायल करना है, जिसके बाद आपको आईएमईआई नंबर पता लग जाएगा।
विज्ञापन
3 of 5
असली और नकली मोबाइल में कैसे पहचान करें?
- फोटो : istock
ऐसे लगा सकते हैं असली-नकली का पता:-
पहला तरीका
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाना है
फिर यहां पर KYM लिखकर स्पेस देकर अपने मोबाइल का 15 अंकों का आईएमईआई नंबर दर्ज करना है
अब इस मैसेज को 14422 नंबर पर भेजना है
फिर अगर सामने से रिप्लाई में 'IMEI IS VALID' लिखकर जवाब आता है, तो इसका मतलब आपका मोबाइल फोन असली है।
4 of 5
असली और नकली मोबाइल में कैसे पहचान करें?
- फोटो : istock
विज्ञापन
दूसरा तरीका
स्टेप 1
अगर आप भी चेक करना चाहते हैं कि कहीं आपका मोबाइल फोन नकली तो नहीं, तो आप ऐसा कर सकते हैं
इसके लिए आपको पहले इस लिंक ceir.gov.in/Device/CeirIMEIVerification.jsp पर जाना है
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
असली और नकली मोबाइल में कैसे पहचान करें?
- फोटो : istock
विज्ञापन
स्टेप 2
इसके बाद आपको यहां अपना 10 अकों का मोबाइल नंबर भरना है
फिर आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे यहां भर दें
आखिर में आईएमईआई नंबर दर्ज कर दें और फिर आपक जान जाएंगे कि आपका मोबाइल नकली है या फिर असली।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।