{"_id":"647c6071006cacd21008f537","slug":"how-ondc-can-change-the-dynamics-of-indian-digital-e-commerce-industry-2023-06-04","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"ONDC: देश की ई-कॉमर्स इंडस्ट्री को नया रूप दे सकता है ONDC, जानिए क्यों इस प्लेटफॉर्म की हो रही हर जगह चर्चा","category":{"title":"Utility","title_hn":"जरूरत की खबर","slug":"utility"}}
ONDC: देश की ई-कॉमर्स इंडस्ट्री को नया रूप दे सकता है ONDC, जानिए क्यों इस प्लेटफॉर्म की हो रही हर जगह चर्चा
यूटिलिटी डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Sun, 04 Jun 2023 03:42 PM IST
1 of 5
ONDC
- फोटो : सोशल मीडिया
Link Copied
ONDC: देश में बीते लंबे समय से डिजिटल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों की डुओ-पॉली स्थापित है। ऐसे में पिछले लंबे समय से देश में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म को कैसे लोकतांत्रिक बनाया जा सकता है। इस पर चर्चा चलती आ रही थी। इसी को देखते हुए भारत सरकार कुछ समय पहले ONDC प्लेटफॉर्म को शुरू किया। ONDC प्लेटफॉर्म डिजिटल ई-कॉमर्स की दुनिया का एक ऐसा ओपन नेटवर्क प्लेटफॉर्म है, जहां कोई भी दुकानदार रजिस्टर करके अपने प्रोडक्ट की बिक्री कर सकता है। इसी वजह से इन दिनों फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर से लेकर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर ONDC को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले निकट भविष्य में यह प्लेटफॉर्म देश में डिजिटल ई-कॉमर्स इंडस्ट्री को नया रूप दे सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से -
2 of 5
ONDC
- फोटो : ONDC
विज्ञापन
गौरतलब बात है कि देश में फ्लिपकार्ट और अमेजन जैसी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों के आने से लोकल रिटेल क्षेत्र पर बुरा असर पड़ा था। ऐसे में भारत सरकार देश के लोकल रिटेल सेक्टर को कैसे डिजिटल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के साथ जोड़ा जा सकता है?
विज्ञापन
3 of 5
ONDC
- फोटो : Istock
इसको लेकर बेती लंबे समय से काम कर रही थी। इसी दिशा में ONDC को शुरू किया गया है। ONDC से तात्पर्य Open Network For Digital Commerce से है। यह प्लेटफॉर्म सेलर, कस्टमर और डिलीवरी पार्टनर को एक साथ जोड़ने का काम करता है।
4 of 5
ONDC
- फोटो : Istock
विज्ञापन
नंदन नीलेकणि के मुताबिक ONDC डिजिटल ई-कॉमर्स की दुनिया में एक लोकतांत्रिक परिवेश को निर्मित करने का काम करेगा। उनके मुताबिक डिजिटल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म केवल कुछ ही लोगों के लिए सीमित नहीं होना चाहिए। हर कोई छोटा दुकानदार, ग्रॉसरी रिटेलर, रेस्टोरेंट दुकानदार, इलेक्ट्रॉनिक रिटेलर इस ओपन डिजिटल मार्केट प्लेस से जुड़ सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
ONDC
- फोटो : Istock
विज्ञापन
नंदन नीलेकणि का कहना है कि आने वाले समय में ONDC डिजिटल ई-कॉमर्स के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा स्पेस बनने वाला है। इसी वजह से कहा जा रहा है कि निकट भविष्य में यह प्लेटफॉर्म देश की ई-कॉमर्स इंडस्ट्री को एक नया रूप दे सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।