Credit Card Alert: आप जो भी कमाई करते होंगे। जाहिर है उससे अपने आज के खर्चों को पूरा करने के अलावा कुछ पैसों को अपने आने वाले कल के लिए भी सुरक्षित रखते होंगे? ऐसा इसलिए भी जरूरी है क्योंकि बिना पैसे को कुछ आता नहीं है। इसलिए लोग बैंक में रखे पैसो को जरूरत के समय एटीएम के जरिए निकालते रहते हैं। वहीं, बीते कुछ सालों में क्रेडिट कार्ड का चलन भी खूब बड़ा है। बैंक आपको एक कार्ड में कुछ लिमिट सेट करके दे देता है और फिर आप अपनी जरूरत के हिसाब से उस पैसे को खर्च करके उसे बैंक को लौटाते हैं। आप क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करके अपनी जरूरत को पूरा कर सकते हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि कुछ चीजें ऐसी हैं जिनका भुगतान आप क्रेडिट कार्ड से नहीं कर सकते हैं? शायद नहीं, लेकिन आपके लिए ये जानना जरूरी हो जाता है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने क्रेडिट कार्ड से कुछ जगहों या चीजों की पेमेंट करने पर रोक लगा रखी है। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको नुकसान हो सकता है। तो चलिए बिना देर किए जानते हैं कि ये कौन सी चीजें हैं, जिनकी पेमेंट आप क्रेडिट कार्ड से नहीं कर सकते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं...