Cooler Tips And Tricks: गर्मियों का सीजन चल रहा है। हालांकि, उत्तर भारत के विभिन्न इलाकों में रुक रुक कर होने वाली बारिश के कारण मौसम थोड़ा ठंडा जरूर होता है। वहीं बारिश रुकने के बाद गर्मी का सितम दोबारा बढ़ जाता है। ऐसे में इस चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए लोग अपने घरों में कूलर और एसी का उपयोग कर रहे हैं। कई बार गर्मी के सितम से राहत पाने के लिए लोग अपने घरों में दो से तीन कूलर का उपयोग करते हैं। हालांकि, दो से तीन कूलर का उपयोग करने पर हर महीने काफी ज्यादा मात्रा में बिजली का बिल आता है। इसका बुरा असर हमारी जेब पर पड़ता है। ऐसे में लोग बिजली की बचत करने के लिए कई तरह के उपायों को अपनाते हैं। उसके बाद भी कुछ खास असर बिजली बिल पर नहीं देखने को मिलता है। इसी कड़ी में आज हम आपको कुछ ऐसे शानदार तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप घर में 2 से 3 कूलर को चलाने के बाद भी बिजली की बचत कर सकते हैं। आइए जानते हैं -