Aadhaar Card Safety: आपके पास कई ऐसे दस्तावेज होंगे, जिनका आपको कभी न कभी काम पड़ता ही होगा। वहीं, अगर इनमें से एक भी दस्तावेज पास मे न हो तो भी आपको कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। जैसे- आपका आधार कार्ड, जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई द्वारा जारी किया जाता है। आधार कार्ड में कार्डधारक की बायोमेट्रिक और डेमोग्राफिक जानकारियां होती हैं। ऐसे में जालसाज आधार कार्ड के जरिए लोगों के साथ फ्रॉड भी कर देते हैं। इसलिए आपको एक बात का खास ध्यान रखना है, जिसके बारे में यूआईडीएआई द्वारा भी पहले ही सलाह दी गई है। तो चलिए जानते हैं इस बारे में। आप अगली स्लाइड्स में इसके बारे में जान सकते हैं...
- दरअसल, बतौर कार्डधारक आपको एक बात का ध्यान रखना है, जिसके बारे में यूआईडीएआई की तरफ से ये सलाह दी गई कि आधार कार्डधारक अपने आधार कार्ड के साथ अपने मोबाइल नंबर को अपडेट करके रखें। ऐसा इसलिए ताकि आप होने वाले फ्रॉड से बच सकते हैं।
आपके आधार से है कौन सा मोबाइल नंबर अपडेट, ऐसे जानें:-
स्टेप 1
- अगर आपके मन में इस बात को लेकर शंका है कि आपके आधार कार्ड से कौन सा मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी लिंक है, तो इसे आप चेक कर सकते हैं
- आपको इसके लिए यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट के इस लिंक myaadhaar.uidai.gov.in/verify-email-mobile पर जाना होगा
स्टेप 2
- अब आपको यहां पर दो ऑप्शन दिखेंगे, जिसमें 'वेरीफाई मोबाइल नंबर' और 'वेरीफाई ईमेल एड्रेस' दिखेंगे
- ऐसे में मोबाइल नंबर चेक करने के लिए आपको पहला विकल्प चुनना है
- जबकि, ईमेल आईडी चेक करने के लिए दूसरे विकल्प पर क्लिक करें
स्टेप 3
- इसके बाद आपको ईमेल या मोबाइल नंबर दर्ज करना है
- फिर स्क्रीन पर दिया हुआ कैप्चा कोड भरें
- अब सेंड ओटीपी वाले विकल्प पर क्लिक करें
- अगर आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर ओटीपी आता है, तो यानी आपका मोबाइल नंबर सही अपडेट है।