फ्री कॉलिंग के बात अब गुजरे जमाने की बात हो गई है। तमाम टेलीकॉम कंपनियां फ्री में कॉलिंग का दावा करती हैं, जबकि वे आपसे पहले ही इसके लिए पैसे ले चुकी होती हैं। फ्री कॉलिंग सुनकर आप भी हैरान होंगे कि आखिर यह कैसे संभव है, लेकिन सच्चाई यही है कि आप एक एप के जरिए लाइफटाइम फ्री कॉलिंग कर सकते हैं और सबसे खास बात यह है कि आपको इसके लिए इंटरनेट की भी जरूरत नहीं है। आइए इस एप के बारे में जानते हैं विस्तार से....
बिना पैसे और इंटरनेट खर्च किए आप भी लाइफटाइम फ्री में कॉल करना चाहते हैं तो अपने स्मार्टफोन के गूगल प्ले-स्टोर पर जाइए और वहां आपको Bluetooth Walkie Talkie एक एप मिलेगा। Bluetooth Walkie Talkie को प्ले-स्टोर से डाउनलोड करें और फोन में इंस्टॉल करें।
एप को ओपन करें। अब आपको स्क्रीन पर वाई-फाई और रिफ्रेश का बटन दिखेगा। अब आपको अपने जिस दोस्त से बात करनी है उसके फोन में इस एप को इंस्टॉल करवाएं। अब अपने फोन में एप को ओपन करें और वाई-फाई और रिफ्रेश बटन पर क्लिक करें।
बटन पर क्लिक करते ही आपको आसपास के सारे Bluetooth डिवाइस की लिस्ट आ जाएगी। अब आप जिस दोस्त से बात करना चाहते हैं उसके ब्लूटूथ डिवाइस पर टैप करें। टैप करते ही दोस्त के फोन पर रिंग होगी।
रिंग होने के बाद ब्लूटूथ डिवाइस का रंग रेड और कॉल रिसीव करते ही हरे रंग का हो जाएगा। एप में आपकी सुविधा के लिए स्पीकर भी दिया गया है। हालांकि यह एप 100 मीटर के दायरे में भी काम करेगा, क्योंकि ब्लूटूथ की सीमा 100 मीटर हो होती है।