{"_id":"647c68ffc1c0d4a76803ada4","slug":"weekly-tech-wrap-from-bgmi-to-the-new-gadgets-launches-all-tech-news-of-this-week-2023-06-04","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Weekly Tech Wrap: BGMI की वापसी से लेकर गैजेट्स की लॉन्चिंग तक, जानें इस सप्ताह की प्रमुख टेक खबरें","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Weekly Tech Wrap: BGMI की वापसी से लेकर गैजेट्स की लॉन्चिंग तक, जानें इस सप्ताह की प्रमुख टेक खबरें
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विशाल मैथिल Updated Sun, 04 Jun 2023 04:30 PM IST
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया यानी BGMI की भारत में 10 महीने बाद वापसी हो गई है। इस मोबाइल गेम को पिछले साल सिक्योरिटी के कारण भारत में बैन कर दिया गया था। इस गेम को एंड्रॉयड के साथ आईओएस यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कर दिया गया है। वहीं इस हफ्ते कई सारे गैजेट्स लॉन्च किए गए हैं, जिनमें Tecno Camon 20 सीरीज, वनप्लस का स्पेशल एडिशन फोन, एसर गेमिंग लैपटॉप, सैमसंग के मेड-इन-इंडिया OLED टीवी जैसे डिवाइस शामिल हैं। ऐसी ही हफ्तेभर की प्रमुख टेक अपडेट्स जानना चाहते हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको इस हफ्ते की प्रमुख लॉन्चिंग के साथ बड़े टेक अपडेट्स भी देंगे। चलिए देखते हैं।
2 of 12
Samsung OLED TV
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
सैमसंग की मेड-इन-इंडिया OLED टीवी
भारत में अपनी स्मार्ट टीवी रेंज का विस्तार करते हुए सैमसंग ने मेड-इन-इंडिया OLED टीवी सीरीज Samsung OLED TV को लॉन्च किया। इस सीरीज को न्यूरल क्वांटम प्रोसेसर 4K के साथ पेश किया गया। सैमसंग ओएलईडी टीवी रेंज में दो सीरीज एस95सी और एस90सी शामिल हैं। टीवी रेंज की शुरुआती कीमत 1,69,990 रुपये है।
इस लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन का बैक पैनल एकदम असली मार्बल की तरह लगता है। फोन के बैक पैनल को असली मार्बल की तरह बनाने के लिए दुर्लभ माइक्रोक्रिस्टलाइन रॉक मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही हर एक फोन में अलग विजुअल टेक्सचर एक्सपीरियंस देता है।
गेमिंग लैपटॉप एसर एस्पायर 5 को इसी हफ्ते पेश किया गया है। इसमें इंटेल के 13वीं जेन प्रोसेसर और NVIDIA के GeForce RTX 2050 GPU का सपोर्ट है। एसर का नया गेमिंग लैपटॉप मेटल चेसिस और बॉडी के साथ आता है। इसकी शुरुआती कीमत 70,990 रुपये है।
टेक्नो कैमॉन 20 सीरीज के तहत Camon 20, Camon 20 Pro 5G, और Camon 20 5G Premier को पेश किया गया है। सीरीज की शुरुआती कीमत 15,000 रुपये है और यह मैजिक स्किन के साथ आता है। Tecno Camon 20 और Camon 20 Pro में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 32 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।