{"_id":"647dc99e2ca21e5a71056ed7","slug":"scammers-pretending-to-be-delhi-police-and-asking-for-bank-aadhaar-card-details-2023-06-05","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"सावधान: दिल्ली पुलिस के नाम पर हो रही ठगी, मांगी जा रही आधार, एटीएम पिन जैसी जानकारी","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
सावधान: दिल्ली पुलिस के नाम पर हो रही ठगी, मांगी जा रही आधार, एटीएम पिन जैसी जानकारी
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Mon, 05 Jun 2023 05:23 PM IST
साइबर ठग हर दिन लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं। अब साइबर ठगों ने लोगों को चूना लगाने के लिए दिल्ली पुलिस के नाम का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। साइबर ठग अब दिल्ली पुलिस के नाम पर लोगों को कॉल कर रहे हैं और उनसे ओटीपी मांग रहे हैं। ये ठग ओटीपी के अलावा आधार कार्ड, पैन नंबर, सीवीवी नंबर जैसी जानकारियां भी मांग रहे हैं। आइए समझते हैं पूरे मामले को और ये भी जानेंगे कि आपको कैसे सतर्क रहना चाहिए।
2 of 5
for demo
- फोटो : Delhi Police
विज्ञापन
फिल्म क्रिटिक के एक ट्वीट के मुताबिक उनके पास एक ऑटोमेटिक कॉल आया और 1 दबाने के लिए कहा गया। उन्होंने जब 1 दबाया तो कॉल को किसी राहुल सिंह के पास ट्रांसफर किया गया। बताया गया कि राहुल सिंह नई दिल्ली के कीर्ति नगर पुलिस स्टेशन में तैनात हैं। राहुल ने सुचित्रा से कहा कि उनके एटीएम कार्ड, आधार कार्ड और पैन कार्ड हाल ही में गुम हुए हैं जो कि अब पुलिस के पास हैं।
Phishing scam- Just got an automated call saying “This call is from @DelhiPolice, a document of yours needs to be picked up, stay on the line and press…*garbled*. I randomly press 1, it connects me to a man claiming to be a cop, asking why *I* have called the police line….🤣 🧵
बाद में सुचित्रा ने उनके एटीएम कार्ड का नंबर पूछा गया और फिर सीवीवी नंबर भी मांगा गया, हालांकि सुचित्रा को आभास हो गया था कि यह एक फ्रॉड कॉल है तो उन्होंने अपनी कोई भी निजी जानकारी साइबर ठग के साथ साझा नहीं की। सुचित्रा के ट्वीट पर दिल्ली पुलिस ने भी रिप्लाई किया है और कहा है कि इस तरह के कॉल की शिकायत दिल्ली पुलिस के ऑनलाइन पोर्टल पर करें।
4 of 5
Cyber Crime
- फोटो : istock
विज्ञापन
इस तरह के कॉल और मैसेज आजकल खूब आ रहे हैं। अतः आपको बहुत ही सतर्क रहने की जरूरत है। इस तरह के किसी भी कॉल को तुरंत कट कर दें और नंबर को ब्लॉक कर दें। यदि बार-बार इस तरह के कॉल और मैसेज आ रहे हैं तो उसकी शिकायत पुलिस में जरूर करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
Cyber Security
- फोटो : Pixabay
विज्ञापन
पार्ट टाइम जॉब स्कैम भी आजकल बूम पर है। पिछले कुछ महीनों से लोगों के पास पार्ट टाइम जॉब को लेकर टेक्स्ट मैसेज आ रहे हैं। इन मैसेज में दावा किया जा रहा है कि सिर्फ यूट्यूब वीडियो लाइक करके आप पैसे कमा सकते हैं। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि ये ठग लोगों के अकाउंट में कुछ पैसे भी भेज दे रहे हैं। ऐसे में लोगों को यकीन हो जा रहा है कि वास्तव में पैसे मिलेंगे। इस तरह के फ्रॉड से भी आपको बचकर रहना है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।