लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

OnePlus Cloud 11: वनप्लस ने एक साथ लॉन्च किए पांच डिवाइस, स्मार्टफोन से लेकर टैबलेट तक, जानें फीचर्स और कीमत

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विशाल मैथिल Updated Wed, 08 Feb 2023 10:28 AM IST
OnePlus 11 5G 11R Buds Pro 2 Pad and OnePlus TV Pro launched in india at cloud 11
1 of 6
स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस (Oneplus) ने इस साल के अपने सबसे बड़े इवेंट क्लाउड 11 (Cloud 11) में एक साथ पांच डिवाइस को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने OnePlus 11 5G, OnePlus 11R, OnePlus Buds Pro 2, OnePlus Pad और OnePlus TV 65 Q 2 Pro को लॉन्च किया है। वनप्लस 11 5जी को 16GB रैम और सबसे फास्ट एंड्रॉयड प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 से लैस किया गया है। वनप्लस ने अपने पहले टैब को 11.61 इंच स्क्रीन साइज में पेश किया है। इसके साथ 9510mAh बैटरी का सपोर्ट दिया गया है। वहीं कंपनी ने अपनी नई ईयरबड्स के साथ 39 घंटे बैटरी लाइफ और बेस्ट ऑडियो एक्सपीरियंस का दावा किया है। चलिए जानते हैं इन डिवाइस के फीचर्स और कीमत के बारे में...
OnePlus 11 5G 11R Buds Pro 2 Pad and OnePlus TV Pro launched in india at cloud 11
2 of 6
विज्ञापन
OnePlus 11 5G
वनप्लस 11 5जी को 16 जीबी रैम और सबसे फास्ट एंड्रॉयड प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 से लैस किया गया है। OnePlus 11 5G में 6.7 इंच की 2K रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलती है। OnePlus 11 5G को एंड्रॉयड 13 के साथ कलरओएस 13 के साथ पेश किया गया है। फोन में Hasselblad की ब्रांडिंग के साथ 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन को 56,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है।
विज्ञापन
OnePlus 11 5G 11R Buds Pro 2 Pad and OnePlus TV Pro launched in india at cloud 11
3 of 6
OnePlus Buds Pro 2
वनप्लस बड्स प्रो 2 को 9,999 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। इसे 14 फरवरी से खरीदा जा सकेगा। अपने ऑडियो फीचर को लेकर कंपनी का दावा है कि इसके साथ बेस्ट ऑडियो एक्सपेरियंस मिलेगा। यूजर के सिर की मूवमेंट के हिसाब से ऑडियो क्वॉलिटी भी बदलेगी। OnePlus Buds Pro 2 में इंटरनलमेजरमेंट यूनिट (IMU) सेंसर है जो कि थर्ड पार्टी एप को भी सपोर्ट करेगा।

बड्स में 11mm का वूफर है और 6mm का ट्वीटर मेलोडीबूस्ट डुअल ड्राइवर है जिसे Dynaudio की साझेदारी में तैयार किया गया है। बड्स के साथ ऑटोमैटिक न्वाइज कैंसिलेशन का सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए बड्स में ब्लूटूथ 5.3 दिया गया है। वॉटर और डस्टप्रूफ के लिए इसे IP55 की रेटिंग मिली है। कंपनी के अनुसार, इसके माइक्रोफोन के साथ AI का भी सपोर्ट है।
OnePlus 11 5G 11R Buds Pro 2 Pad and OnePlus TV Pro launched in india at cloud 11
4 of 6
विज्ञापन
OnePlus Pad
स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस ने क्लाउड 11 इवेंट में अपने पहले टैबलेट OnePlus Pad को भी लॉन्च कर दिया है। इस टैबलेट को 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। पैड के साथ 65 वाट की फास्ट चार्जिंग और डाइमेंसिटी 9000 प्रोसेसर मिलता है। टैब में 12 जीबी तक रैम और मैग्नेटिक कीबोर्ड का सपोर्ट मिलता है। पैड को Halo ग्रीन कलर में पेश किया गया है। कंपनी ने अब तक पैड की कीमत का खुलासा नहीं किया है। इसे आने वाले हफ्तों में उपलब्ध किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
OnePlus 11 5G 11R Buds Pro 2 Pad and OnePlus TV Pro launched in india at cloud 11
5 of 6
विज्ञापन
OnePlus 11R
क्लाउड 11 इवेंट में OnePlus 11R को भी लॉन्च किया गया है। इस फोन को 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है। फोन को Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और 6.7 इंच की एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट और 2772x1240 पिक्सल रिजॉल्यूशन मिलता है।

फोन के साथ 16 जीबी तक LPDDR5X रैम और 256 जीबी  तक स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। फोन के साथ 5000mAh की बैटरी और 100 वाट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 39,999 रुपये और 16 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 44,999 है। फोन को 14 फरवरी से खरीदा जा सकेगा।
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed