{"_id":"403e367d10f8dfffc6b583052cce05fe","slug":"funny-places-people-charge-their-phone","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"दुनिया में मोबाइल चार्जिंग के अजब-गजब तरीकें, क्या आप ऐसे चार्ज करेंगे?","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
दुनिया में मोबाइल चार्जिंग के अजब-गजब तरीकें, क्या आप ऐसे चार्ज करेंगे?
Updated Mon, 04 Jan 2016 03:30 PM IST
दुनिया में मोबाइल चार्जिंग के अजब-गजब तरीकें, क्या आप ऐसे चार्ज करेंगे?
1 of 9
Link Copied
हमारे फ़ोन दिन-ब-दिन अधिक जटिल होते जा रहे हैं। उन्हें ज़्यादा पावर की ज़रूरत होती है और उनकी बैटरी को बार बार चार्ज करना पड़ता है। एक ब्रॉडवे शो को इसलिए बीच में रोकना पड़ा था क्योंकि एक शख्स ने ब्रॉडवे के मंच पर लगे एक नकली प्लग से फ़ोन बैटरी चार्ज करने की कोशिश की। बीबीसी ने अपने पाठकों से पूछा कि वो ऐसी अजीब जगहों या तरीकों के बारे में बताएं जिनसे उन्होंने अपने फ़ोन की बैटरी चार्ज की। जवाब काफी दिलचस्प थे।
दुनिया में मोबाइल चार्जिंग के अजब-गजब तरीकें, क्या आप ऐसे चार्ज करेंगे?
2 of 9
विज्ञापन
साइक्लिंग से फ़ोन चार्ज! ब्राज़ील के डेविड सोबेल ने बताया- "दक्षिण कोरिया में मैंने फ़ोन चार्जर देखा जिसे जिम के एक उपकरण से बिजली मिल रही थी! कोरिया में लोग मोबाइल फ़ोन पर कुछ ज्यादा ही समय बिताते हैं। इसलिए एक पहाड़ चढ़ते हुए उस फ़ोन चार्जर को देख कर मुझे अचंभा नहीं हुआ जो साइक्लिंग से चार्ज होता था।"
विज्ञापन
दुनिया में मोबाइल चार्जिंग के अजब-गजब तरीकें, क्या आप ऐसे चार्ज करेंगे?
3 of 9
2000 फ़ोन, 10 सॉकेट: ब्रिटेन के लीस्टरशर के स्टुअर्ट ने कहा, "फ़ोन चार्ज करने का शायद सबसे अनोखा तरीका मैंने दक्षिण अफ्रीका के लिंडेला रीपैट्रिएशन सेंटर में देखा। पांच हज़ार लोगों को स्वेच्छा से ब्रिटेन वापस भेजा जाना था और उसमें तीस दिन बाकी थे। संबंधित दफ़्तर के कर्मचारी इतनी कम जानकारी दे रहे थे कि सभी लोग अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और दूतावास से मोबाइल फ़ोन के ज़रिए संपर्क कर रहे थे। जिनके पास फ़ोन था वो दूसरे लोगों को अपना फ़ोन किराए पर दे रहे थे और सेंटर के कर्मचारी फ़ोन रीचार्ज करने के लिए उनसे पैसा ले रहे थे।"वो कहते हैं, "दो हज़ार फ़ोन के लिए 10 सॉकेट हो तो कीमत तो लगेगी ही।"
दुनिया में मोबाइल चार्जिंग के अजब-गजब तरीकें, क्या आप ऐसे चार्ज करेंगे?
4 of 9
विज्ञापन
स्क्रीन बंद: साउथैंपटन सियान बर्नेल ने एक और दिलचस्प अनुभव सुनाया, ''मैंने अपने चार्जर को लगाने के लिए लीड को अनप्लग किया और अनजाने में अपने मैनेजर के कंप्यूटर प्लग को निकाल दिया।'' इससे उसके कंप्यूटर का वो सारा काम उड़ गया जो वो उस वक्त कर रहा था।"
विज्ञापन
विज्ञापन
दुनिया में मोबाइल चार्जिंग के अजब-गजब तरीकें, क्या आप ऐसे चार्ज करेंगे?
5 of 9
विज्ञापन
फ्लाइट स्क्रीन बंद: पाकिस्तान के सैयद जमशेद अली ने तो अपने चार्जर को लगाने के लिए पेशावर हवाई अड्डे पर अनजाने में कोई ऐसा तार निकाल दिया जिससे फ्लाइट शिड्यूल बताने वाली स्क्रीन ही बंद हो गई।
सुरक्षा अधिकारियों के सामने उन्हें इसके लिए काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।