Airtel की 5जी सर्विस देश के तमाम शहरों में उपलब्ध हो गई है। कंपनी ने अपने कुछ ग्राहकों को अनलिमिटेड 5जी भी दे रही है यानी इस ऑफर को एक्टिव करने के बाद आपके प्लान का डाटा खत्म नहीं होगा और आप हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल भी कर पाएंगे, हालांकि अनलिमिटेड 5जी डाटा Airtel के कुछ चुनिंदा प्लान के साथ ही मिल रहा है। इस रिपोर्ट में हम आपको उन्हीं सभी प्लान के बारे में बताएंगे जिनके साथ अनलिमिटेड 5जी डाटा मिलेगा। आइए जानते हैं...
Airtel के पास तीन ऐसे 4जी प्लान हैं जिनके साथ अनलिमिटेड 5जी डाटा मिल रहा है। इनमें से सबसे सस्ता प्लान 239 रुपये का है। इस प्लान में आपको 56 दिनों की वैधता मिलती है। एक प्लान 479 रुपये का, एक 549 रुपये का और आखिरी 699 रुपये का है।
Airtel के 479 रुपये वाले प्लान के साथ 56 दिनों की वैधता मिलती है। इसके अलावा इस प्लान में हर रोज 1.5GB डाटा मिलता है। इस प्लान में हर रोज 100 SMS भी मिलते हैं। इसके अलावा आपको Airtel Thanks का भी फायदा मिलेगा। इस प्लान में FASTag के साथ 100 रुपये का कैशबैक और Wynk Music का फ्री एक्सेस मिलता है।
549 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें रोज 2GB डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 SMS मिलते हैं। इस प्लान की वैधता भी 56 दिनों की है। इसमें Xstream एप का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा Apollo 24|7 Circle और Wynk Music का भी एक्सेस मिलता है।
एयरटेल के 699 रुपये वाले प्लान में हर रोज 3 जीबी डाटा मिलता है। साथ में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 SMS मिलते हैं। इस प्लान में अमेजन प्राइम की मेंबरशिप, Xstream एप का एक्सेस जैसे बेनेफिट्स मिलते हैं।