मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (WhatsApp) अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नए-नए अपडेट और फीचर्स लाता रहता है। इसी कड़ी में अब व्हाट्सएप ने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी किया है। इस अपडेट में यूजर्स को कई नए फीचर्स मिलने वाले हैं। नए अपडेट में यूजर्स को बेहतर ग्रुप कॉल की सुविधा मिलेगी। साथ ही डेस्कटॉप वर्जन को पहले से फास्ट भी किया गया है। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में ग्रुप एडमिन की पावर बढ़ने के लिए नए सिक्योरिटी फीचर्स को जारी किया है।
कंपनी ने जारी किया नया अपडेट
कंपनी ने नए अपडेट के साथ ग्रुप कॉल में ऑडियो और वीडियो कॉल में सुधार किया है। वहीं यूजर्स अब ज्यादा से ज्यादा लोगों को ग्रुप कॉल में इनवाइट कर सकते हैं। मेटा के एक ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, विंडोज के लिए नया व्हाट्सएप डेस्कटॉप एप अब यूजर्स को आठ लोगों के साथ ग्रुप वीडियो कॉल और 32 लोगों के साथ ऑडियो कॉल का आनंद लेने में सक्षम बनाता है।
कंपनी ने कहा कि आने वाले समय में इस लिमिट को और बढ़ाया जा सकता है, जिससे यूजर्स दोस्तों, परिवार और सहकर्मियों के साथ जुड़े रहें। मेटा का कहना है कि विंडोज के लिए नए व्हाट्सएप डेस्कटॉप एप में मोबाइल वर्जन के जैसा इंटरफेस है। कंपनी ने कहा कि यह अपडेट नई मल्टी-डिवाइस क्षमताओं को भी पेश करता है, जो फास्ट डिवाइस लिंकिंग और सिंकिंग करता है।
डाटा रहेगा सुरक्षित
व्हाट्सएप का कहना है कि विंडोज के लिए डेस्कटॉप एप कंपनी के अन्य एप की तरह ही मोबाइल फोन, कंप्यूटर और टैबलेट सहित कई डिवाइस पर मैसेजिंग, मीडिया और कॉल के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की पेशकश जारी रखेगा। इसका मतलब है कि मैसेज, मीडिया और कॉल जैसे सभी कंटेंट को किसी तीसरे व्यक्ति द्वारा एक्सेस नहीं किया जा सकता है, यहां तक कि एप द्वारा भी नहीं।
ग्रुप एडमिन को मिलेगी ज्यादा पावर
व्हाट्सएप एक साथ दो नए फीचर्स जारी करने जा रहा है। इन फीचर्स की मदद से ग्रुप एडमिन की पावर बढ़ने वाली है। कंपनी के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने कहा ये परिवर्तन पिछले कुछ महीनों में किए गए कुछ अपडेट के बाद हुए हैं, जिसमें ग्रुप को बड़ा बनाना और एडमिन को उनके द्वारा ग्रुप को मैनेज करने के लिए, मैसेज को डिलीट करने की क्षमता देना शामिल है। यानी ग्रुप एडमिन ग्रुप में किसी भी मैसेज को डिलीट कर सकेगा। वहीं व्हाट्सएप के नए फीचर में एडमिन यह भी तय कर सकेगा कि ग्रुप में कौन शामिल हो सकता है और कौन नहीं।