डिजिटल वर्ल्ड और सोशल मीडिया के जमाने में आपको बेहद सावधान रहने की जरूरत है। अपने विचारों से लेकर, फोटो और वीडियो तक लोग यहां पर शेयर करते हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर आपकी एक गलती आपको जेल की हवा खिला सकती है। अभी हाल ही में मथुरा के एक युवक को सोशल मीडिया पर टशन दिखने के चक्कर में जेल जाना पड़ा है। उसने तमंचे के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। अगर आप एक सोशल मीडिया यूजर हैं, तो आपकी कुछ जिम्मेदारियां भी बनती हैं क्योंकि यहां आपकी एक छोटी सी गलती भी आप पर भारी पड़ सकती है। तो चलिए जानते हैं वो कौन सी गलतियां हैं, जो आपको जुर्माने के साथ-साथ जेल भी करवा सकती हैं।
भारत में हैं सख्त कानून
सोशल मीडिया पर साइबर कानून तोड़ने के लिए भारत में भी सख्त कानून हैं। देश में बोलने की आजादी है, लेकिन इसकी भी सीमा है। आपको ध्यान रखना होगा कि आपकी किसी भी पोस्ट से दूसरे की भावनाओं को ठेस ना पहुंचे। साथ ही आपकी पोस्ट से किसी धर्म की धार्मिक भावना ना आहत हो। अगर आप कोई ऐसी पोस्ट कर रहे हैं, जो साइबर कानून का उल्लघंन कर रही है, तो आईटी नियमों के तहत आप दिक्कत में पड़ सकते हैं।
भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम-2000 के तहत इसमें 10 लाख रुपये तक जुर्माना और आजीवन कारावास तक का प्रावधान है। इस अधिनियम के तहत किसी के अकाउंट को हैक करना, चाइल्ड पोर्नोग्राफी देखना, बनाना, अपने पास सुरक्षित रखना या किसी को भेजना, किसी की पहचान का इस्तेमाल करना और फ्री स्पीच का उल्लंघन करना दंडनीय अपराध है।
सोशल मीडिया पर ना करें ये गलतियां
सोशल मीडिया पर पोस्ट करते समय आपको सबसे पहले ये बात ध्यान रखनी है कि आप क्या शेयर कर रहे हैं? क्या आपकी पोस्ट सही है? कहीं आपकी पोस्ट किसी की भावनाओं या किसी समुदाय की भावनाओं को आहात तो नहीं करेगी? साथ ही आप कोई हथियार या पोर्नोग्राफी वाले कंटेंट को तो शेयर नहीं कर रहे हैं। इन बातों का ध्यान रखकर ही पोस्ट करें।
सोशल मीडिया पर फोरवर्डेड मैसेज या पोस्ट को शेयर करने से बचें। यदि आप इस तहत की पोस्ट को शेयर कर रहे हैं तो उसकी सत्यता की जांच जरूर कर लें। साथ ही देश-विरोधी, धर्म विरोधी और भड़काऊ कंटेंट को पोस्ट करने से बचें। इस तरह ही गलती आपको जेल पहुंचा सकती है।