WhatsApp के साथ प्राइवेसी विवाद के बाद Signal मैसेजिंग एप की डाउनलोडिंग में काफी इजाफा हुआ है, हालांकि अपनी नई पॉलिसी को लेकर हुआ विवाद के बाद व्हाट्सएप ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को तीन महीने के लिए स्थगित कर दिया है। भारत में लाखों यूजर्स WhatsApp से Signal पर स्विच कर रहे हैं। वैसे तो कई ऐसे फीचर्स हैं जो Signal एप में हैं और यही सिग्नल को व्हाट्सएप से अलग बनाते हैं। आज हम आपको छह ऐसे फीचर्स के बारे में बताएंगे जो व्हाट्सएप में तो हैं लेकिन Signal में आपको नहीं मिलेंगे।