Truecaller ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा देते हुए एक नया एप लॉन्च किया है। Truecaller ने अपने इस नए एप को Guardians नाम दिया है। Truecaller Guardians एप को पर्सनल सेफ्टी के लिए लॉन्च किया गया है। इस एप के जरिए आप अपनों पर पल-पल नजर रखकर उनका ख्याल रख सकते हैं। इस एप को खासतौर पर इमरजेंसी सेवाओं के लिए लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैंं इस एप के बारे में विस्तार से...