{"_id":"648194d720143dace80fcecc","slug":"these-government-apps-are-very-useful-must-be-in-your-phone-see-full-list-2023-06-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"बड़े काम के हैं ये सरकारी एप, मुश्किलों में देते हैं साथ, आखिरी वाला तो आपके फोन में होना ही चाहिए","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
बड़े काम के हैं ये सरकारी एप, मुश्किलों में देते हैं साथ, आखिरी वाला तो आपके फोन में होना ही चाहिए
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विशाल मैथिल Updated Thu, 08 Jun 2023 02:54 PM IST
सोशल मीडिया और डिजिटल वर्ल्ड के दौर में एप और वेबसाइट की जरूरत काफी बढ़ गई है। इलेक्ट्रिसिटी बिल भरने से लेकर यात्रा की टिकट बुक करने तक और ऑनलाइन पेमेंट से लेकर जरूरी न्यूज अपडेट जानने तक सभी काम हम मोबाइल की मदद से कर लेते हैं। यूजर्स की सुविधा को बढ़ाने और डिजिटल इंडिया को प्रमोट करने के लिए सरकार ने भी कई सुविधाओं को ऑनलाइन कर दिया है। यानी आप एप की मदद से घर बैठे ही कई सरकारी काम कर सकते हैं। इस एप को गूगल प्ले स्टोर और एपल स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है और यह एप आपके बेहद काम के भी हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको सबसे जरूरी पांच सरकारी मोबाइल एप के बारे में बताएंगे, जो कि आपके बहुत काम आएंगे।
2 of 6
M Aadhaar
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
M Aadhaar
लोगों के लिए यूआईडीएआई का एम-आधार एप बहुत काम का एप है। इसमें लोगों को कई सारी सुविधाएं मिलती हैं। लोग इस एप में आधार कार्ड को डिजिटल फॉर्मेट में रख सकते हैं। साथ ही लोग अपनी बायोमेट्रिक जानकारी को भी सुरक्षित रख सकेंगे। वहीं, इस एप का साइज 45 एमबी है। जरूरत पड़ने पर आप इस एप के जरिए भी आधार कार्ड दिखा सकते हैं। यानी फिजिकल आधार न होने पर यह बहुत जरूरी एप हो जाता है।
विज्ञापन
3 of 6
mPassport
- फोटो : सोशल मीडिया
mPassport
पासपोर्ट सेवा परियोजना के एक भाग के रूप में विदेश मंत्रालय कांसुलर, पासपोर्ट और वीजा (सीपीवी) डिविजन के साथ आया है। यह एप आम जनता द्वारा पासपोर्ट सर्विस से संबंधित प्रश्नों के लिए है। इस एप की मदद से पासपोर्ट सेवा केंद्र का पता लगाने, आवेदन की स्थिति पर नजर रखने आदि में इस्तेमाल किया जा सकता है।
4 of 6
MyGov App
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
MyGov App
इस एप को नागरिकों और सरकार के बीच साझेदारी बनाने के लिए पेश किया गया है। इस एप से आप भारत सरकार और भारतीय राजनीति के सभी अपडेट पा सकते हैं। इस एप की मदद से आप भारत सरकार को सुझाव भी दे सकते हैं। माय जीओवी की वेबसाइट भी जिस पर सरकार से जुड़ी सभी तरह की जानकारी दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 6
GST rate Finder App
- फोटो : PLAY STORE
विज्ञापन
GST rate Finder App
इस एप को केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) ने वित्त मंत्रालय की मदद से तैयार किया है। एप की मदद से आप जीएसटी रेट के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। यदि आप बाजार या रेस्तरां से कोई सामान खरीद रहे हैं तो आप एप की मदद से रियल टाइम में जीएसटी की दर पता कर सकते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।