गूगल ने हाल ही में 164 मोबाइल एप्स को अपने प्ले-स्टोर से हटा दिया है। इन एप्स को लोगों ने एक करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया है। ये एप्स लोगों को फालतू के विज्ञापन दिखा रहा और इन विज्ञापन के जरिए लोगों के फोन में खतरनाक मैलवेयर पहुंच रहे थे जो कि यूजर्स को बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचा सकते थे। इन मैलवेयर से डाटा चोरी का भी खतरा है तो ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि यदि आपके फोन में ये एप्स हैं तो इन्हें आप तुरंत डिलीट करें। आइए इनमें से 15 पोपुलर एप्स के बारे में आपको बताते हैं जिन्हें तुरंत आपको अपने फोन से डिलीट कर देना चाहिए।