{"_id":"647181da4faddfda72029cc3","slug":"netflix-vs-amazon-prime-video-vs-jiocinema-vs-disney-plus-hotstar-plans-price-and-more-2023-05-27","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Netflix vs अमेजन प्राइम vs JioCinema: किसका प्लान है सस्ता, किसमें मिलते हैं जबरदस्त फायदे, सबकुछ जानें","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
Netflix vs अमेजन प्राइम vs JioCinema: किसका प्लान है सस्ता, किसमें मिलते हैं जबरदस्त फायदे, सबकुछ जानें
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Sat, 27 May 2023 10:01 AM IST
1 of 5
Netflix vs Amazon Prime Video vs JioCinema
- फोटो : अमर उजाला
वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए भारत सबसे बड़ा बाजार बनकर उभर रहा है। आज लोगों ने डीटीएच को एक किनारे रख दिया है और OTT एप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। ओटीटी के साथ अच्छी बात यह है कि आपको तमाम तरह के कंटेंट सिर्फ एक क्लिक पर मिल जाते हैं। सीधे शब्दों में कहें तो ओटीटी पर मनचाहा कंटेंट मिलता है। ओटीटी मार्केट में Netflix, Disney+ Hotstar, Amazon Prime Videos और JioCinema का सिक्का चलता है, हालांकि जियो सिनेमा आईपीएल के प्रसारण के बाद लोकप्रिय हुआ है। आप में से कई लोग इस बात से परेशान होंगे कि आखिर इनमें से किसका प्लान बेस्ट रहेगा और कहां पर स्पेशल कंटेंट मिलेंगे। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको Netflix, Amazon Prime Video और JioCinema के सभी प्लान के बारे में विस्तार से बताएंगे। आइए जानते हैं...
2 of 5
netflix
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
Netflix के प्लान
Netflix के प्लान की शुरुआती कीमत 149 रुपये है। यह एक मोबाइल प्लान है यानी आप टीवी पर नहीं देख सकते। इसके अलावा इस प्लान को एक ही स्क्रीन पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस प्लान में 480 पिक्सल रिजॉल्यूशन मिलती है।
Netflix के 199 रुपये वाले प्लान में HD कंटेंट मिलता है। इसमें भी एक ही स्क्रीन का एक्सेस मिलता है लेकिन आप टीवी, टैबलेट, फोन और लैपटॉप पर देख सकते हैं।
Netflix के पास एक 499 रुपये का प्लान है। इस प्लान में फुल HD कंटेंट मिलते हैं और एक साथ दो डिवाइस पर अकाउंट को एक्सेस किया जा सकता है। इसके साथ दो डिवाइस पर एक साथ डाउनलोडिंग की भी सुविधा मिलती है।
Netflix का 649 रुपये प्लान एक प्रीमियम प्लान है। इसमें चार डिवाइस का एक्सेस मिलता है और Ultra HD (4K) कंटेंट मिलते हैं। इस प्लान के साथ नेटफ्लिक्स का Spatial Audio भी मिलता है और 6 डिवाइस में डाउनलोडिंग की सुविधा मिलती है।
विज्ञापन
3 of 5
Amazon Prime Mobile Edition
- फोटो : Amazon
Amazon Prime Videos के प्लान की कीमत
Amazon Prime के मासिक प्लान की कीमत 299 रुपये है। इसमें आपको अमेजन प्राइम के फायदे मिलते हैं जिनमें शॉपिंग पर स्पेशल डिस्काउंट, फ्री डिलीवरी, प्राइम म्यूजिक शामिल हैं।
Amazon Prime के तीन महीने वाले प्लान की कीमत 599 रुपये है। इसमें भी आपको अमेजन प्राइम के सभी फायदे मिलेंगे।
4 of 5
amazon prime
- फोटो : istock
विज्ञापन
Amazon Prime के पास एक वार्षिक प्लान है जिसकी कीमत 1,499 रुपये है। इस प्लान के साथ ग्राहकों को 337 रुपये का फायदा होता है। इसमें भी अमेजन प्राइम के सभी फायदे मिलते हैं।
Amazon Prime lite एक कंपनी का सस्ता प्लान है जिसमें 999 रुपये में एक साल की वैधता मलिती है। इसमें अमेजन म्यूजिक को छोड़कर प्राइम के सभी फायदे मिलते हैं, हालांकि इस प्लान में विज्ञापन भी देखने को मिलते हैं।
Amazon Prime का वार्षिक मोबाइल प्लान भी है जिसकी कीमत 599 रुपये है। इस प्लान में 480 पिक्सल वाले कंटेंट मिलते हैं। इसमें भी प्राइम म्यूजिक का एक्सेस नहीं मिलता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
JioCinema
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Jio सिनेमा का प्लान
JioCinema के पास सिर्फ एक ही प्लान है जिसकी कीमत 999 रुपये है। इस प्लान में जियो सिनेमा का प्रीमियम एक्सेस मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड डिवाइस का एक्सेस मिलता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।