सोशल मीडिया के जमाने में अब स्मार्टफोन से फोटोग्राफी करना काफी नॉर्मल हो गया है। स्मार्टफोन के साथ अब काफी बढ़िया कैमरा सेटअप मिलने लगा है। फोटो के साथ अब वीडियोग्राफी के लिए भी स्मार्टफोन कंपनियां ध्यान दे रही हैं। आपने फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन यानी OIS के बारे में सुना होगा। दरअसल, यह एक कैमरा फीचर्स हैं। इसकी मदद से वीडियो काफी बढ़िया कैप्चर होती है। यानी वीडियो हिलती-डुलती कम है। यह फीचर्स पहले प्रीमियम और महंगे फोन में ही आता था। लेकिन अब कम कीमत के फोन में भी OIS मिलने लगा है। यदि आप भी स्मार्टफोन से वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी का शौक रखते हैं और कोई बढ़िया कैमरे वाला फोन लेने का सोच रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको कम कीमत वाले OIS कैमरा फोन के बारे में बताएंगे। चलिए देखते हैं लिस्ट।
iQOO Z7 5G
आईकू ने अपने नए किफायती स्मार्टफोन iQOO Z7 5G को आज ही भारत में लॉन्च किया है। इस फोन को 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। फोन के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन यानी OIS का सपोर्ट मिलता है। वहीं फोन के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का मिलता और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ है।
फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 920 5G प्रोसेसर और 128 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट भी मिलता है। iQOO Z7 5G में 6.38 इंच का फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन के साथ 4,500mAh बैटरी और 44 वाट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
Samsung Galaxy A23 5G
इस फोन के साथ सैमसंग ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट है। Samsung Galaxy A23 5G के साथ चार रियर कैमरे मिलते हैं। फोन में प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। तीन अन्य कैमरे अल्ट्रा वाइड, डेफ्थ और मैक्रों हैं। सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Galaxy A23 5G में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। Galaxy A23 5G में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 16 जीबी रैम दिया गया है जिसमें वर्चुअल रैम है। फोन में 5000mAh की बैटरी और 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। Galaxy A23 5G की शुरुआती कीमत 18,499 रुपये है।
Motorola edge 30
मोटो के इस फोन के साथ बढ़िया कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरे के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) का सपोर्ट मिलता है। फोन में प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है और दूसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Motorola edge 30 में स्नैपड्रैगन 778G+ 5G प्रोसेसर है जिसके साथ 13 5G बैंड्स का सपोर्ट है। फोन में 6.5 इंच की POLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। फोन के साथ 4020 बैटरी और 33W TurboPower चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन की कीमत 22,999 रुपये है।
Redmi Note 12 Pro 5G
रेडमी के इस फोन को इसी साल भारत में लॉन्च किया गया है। फोन में OIS सपोर्ट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 कैमरा है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। फोन के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
Redmi Note 12 Pro 5G में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज है। फोन में 5000mAh की बैटरी और 67W की फास्ट चार्जिंग मिलती है।