{"_id":"648439c33bed5bd9e502d300","slug":"top-5-smartphones-under-rs-30000-with-premium-and-many-flagship-features-2023-06-10","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"TOP 5 Smartphones: 30 हजार की कीमत में आने वाले सबसे बेस्ट स्मार्टफोन, पहले वाला किसी फ्लैगशिप से कम नहीं","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
TOP 5 Smartphones: 30 हजार की कीमत में आने वाले सबसे बेस्ट स्मार्टफोन, पहले वाला किसी फ्लैगशिप से कम नहीं
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विशाल मैथिल Updated Sat, 10 Jun 2023 03:00 PM IST
स्मार्टफोन लवर्स के लिए 30,000 कीमत वाली स्मार्टफोन कैटेगरी सबसे अधिक भीड़ वाली है। इस बजट में यूजर्स को फोन खरीदने के लिए कई ऑप्शन मिलते हैं, यानी यह तय करना वास्तव में मुश्किल हो जाता है कि कौन सा फोन खरीदना है। यदि आप 30,000 रुपये से कम कीमत में दमदार कैमरा, पावरफुल प्रोसेसर और अच्छी डिस्प्ले और बैटरी लाइफ वाला फोन खोज रहे हैं तो यह खबर आपकी काफी मदद करने वाली है। इस रिपोर्ट में हम आपको 30 हजार कीमत में भारत में मिलने वाले सबसे बेस्ट फोन के बारे में बताएंगे। चलिए देखते हैं पूरी लिस्ट
2 of 6
Moto Edge 40
- फोटो : Moto
विज्ञापन
Moto Edge 40
इस प्राइज रेंज में Moto Edge 40 सबसे अच्छे स्पेसिफिकेशन के साथ आता है। फोन में कई प्रीमियम फीचर्स के साथ फ्लैगशिप प्रोसेसर का सपोर्ट है। फोन में वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है। मोटो एज 40 में कॉम्पैक्ट साइज और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ फुल एचडी प्लस pOLED स्क्रीन मिलती है। फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन वाला कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है। फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और IP68 रेटिंग के साथ फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है। कुल मिलाकर फोन इस कीमत पर वैल्यू फॉर मनी फोन है।
विज्ञापन
3 of 6
Realme 11 Pro plus
- फोटो : Realme
Realme 11 Pro Plus
रियलमी ने भी इस कीमत पर एक नया फोन पेश किया है। Realme 11 Pro Plus के साथ 200 मेगापिक्सल कैमरा, मीडियाटेक डायमेंसिटी 7050 प्रोसेसर, 67 वाट फास्ट चार्जिंग और कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले जैसे कई शानदार स्पेसिफिकेशन मिलते हैं। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, डॉल्बी एटमॉस और स्टीरियो स्पीकर के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। इसके साथ 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।
4 of 6
Samsung Galaxy F54 5G
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Samsung Galaxy F54 5G
यदि आपको लंबी बैटरी लाइफ और बड़ी डिस्प्ले वाला फोन लेना है तो Samsung Galaxy F54 5G आपको निराश नहीं करेगा। इस फोन के साथ 6000mAh की बैटरी, 25W की फास्ट चार्जिंग, 6.7 इंच की एचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। यानी फोन सोशल मीडिया स्कॉलिंग के लिए काफी सही है। फोन में 5nm Exynos 1380 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 13 के साथ One UI 5.1 यूआई मिलता है। कैमरे की बात करें तो फोन में OIS के साथ 108 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 6
Redmi Note 12 Pro plus
- फोटो : Xiaomi
विज्ञापन
Xiaomi Redmi Note 12 Pro Plus 5G
फास्ट चार्जिंग के मामले में शाओमी का यह फोन काफी बढ़िया है। फोन 4980 mAh की बैटरी के साथ 120W की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। यह महज 19 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 900 निट्स है और इसके साथ HDR10+, DCI-P3 कलर गेमट और Dolby विजन का सपोर्ट है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन और Widevine L1 का सपोर्ट है। फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर भी हैं। इसमें 200 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।