भारतीय स्मार्ट वियरेबल ब्रांड SWOTT ने अपने ब्लूटूथ नेकबैंड SWOTT Neckon 101 को हाल ही में लॉन्च किया है। इस नेकबैंड को 599 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। नेकबैंड को ब्लू और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। SWOTT Neckon 101 के साथ ब्लूटूथ 5.0 और मैग्नेटिक मेटल ईयरबड्स का सपोर्ट मिलता है। नेकबैंड के साथ 10mm का ऑडियो ड्राइवर मिलता है। SWOTT Neckon 101 को हमने कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया है। आइए इसका रिव्यू जानते हैं।
SWOTT Neckon 101 Review: डिजाइन
SWOTT Neckon 101 की डिजाइन की बात करें तो इस नेकबैंड के साथ ब्लैक मैट फिनिश डिजाइन मिलती है। नेकबैंड के साथ कॉलर टाइप डिजाइन मिलता है, जिसमें वायर और बैंड को अलग-अलग ज्वाइंट किया गया है। हालांकि, इस डिजाइन एक फायदा यह भी है कि इससे वायर कानों तक आने पर कम फोल्ड होता है और आपको ज्यादा वजन नहीं लगता है। नेकबैंड का वजन भी काफी कम है, लेकिन इसकी बिल्ड क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं मिलती है।
कंपनी का लोगो बैंड के लेफ्ट साइड में देखने मिलता है। बड्स के साथ कोई लोगो नहीं दिया गया है। वहीं राइट साइड में वॉल्यूम बटन और पावर बटन का सपोर्ट मिलता है। राइड साइड ही चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है।
SWOTT Neckon 101 Review: स्पेसिफिकेशन
SWOTT Neckon 101 के साथ ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मिलता है। नेकबैंड में डुअल पेयरिंग फीचर है, इसे एक साथ दो अलग-अलग डिवाइस से भी कनेक्ट किया जा सकता है। नेकबैंड के साथ 55ms की लो-लेटेंसी और मैग्नेटिक मेटल ईयरबड्स का सपोर्ट मिलता है। नेकबैंड में गेमिंग अनुभव को बेहतर करने के लिए गेमिंग मोड का सपोर्ट भी दिया गया है। नेकबैंड ने वॉटर और स्वेट-प्रूफ रेसिस्टेंट के लिए IPX7 रेटिंग दी गई है।
SWOTT Neckon 101 Review: परफॉरमेंस
नेकबैंड के साथ कीमत के हिसाब से बढ़िया साउंड आउटपुट मिलता है। आपको 60 फीसदी तक वॉल्यूम पर म्यूजिक अच्छे से सुनाई देता है, लेकिन फुल वॉल्यूम पर आपको उतना मजा नहीं आएगा। नेकबैंड में BASS और Treble की ट्यूनिंग भी ठीक-ठाक है। हालांकि, इसमें BASS उतना अच्छा नहीं है। फिटिंग और कंफर्ट के मामले में SWOTT Neckon 101 अच्छा परफॉर्म करता है। आपको लगेगा नहीं कि यह इतनी कम कीमत में आता है।
नेकबैंड काफी कम वजन के साथ आता है, इसलिए इसे वर्कआउट, जॉगिंग, रनिंग और स्पोर्ट्स सेशन के दौरान इस्तेमाल करने में दिक्कत नहीं होती है। कनेक्टिविटी के मामले में भी नेकबैंड के साथ हमें कोई दिक्कत नहीं आई। कॉलिंग के लिए इसमें एनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन का सपोर्ट है, लेकिन भीड़-भाड़ वाले इलाके में आपको कॉलिंग में दिक्कत हो सकती है। साफ तौर पर कहा जाए तो 599 रुपये की कीमत पर SWOTT Neckon 101 की परफॉरमेंस अच्छी है।
SWOTT Neckon 101 Review: बैटरी लाइफ
नेकबैंड के साथ 20 घंटे के बैटरी बैकअप का दावा किया गया है। वहीं इसके साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है। यदि आप 50 फीसदी वॉल्यूम के साथ म्यूजिक प्ले करते हैं तो SWOTT Neckon 101 के साथ आपको 10-12 घंटे का बैटरी बैकअप आराम से मिल जाता है। वहीं इसे चार्ज होने में करीब एक घंटे का समय लगता है।
कुल मिलाकर 599 रुपये की कीमत के हिसाब से देखा जाए तो SWOTT Neckon 101 ब्लूटूथ नेकबैंड साउंट के मामले में अच्छा परफॉर्म करता है। हालांकि, नेकबैंड के साथ बिल्ड क्वालिटी उतनी बढ़िया नहीं मिलती है। यदि आप कम वजन और कम कीमत वाले नेकबैंड की तलाश में हैं तो आप इसे ऑप्शन के रूप में देख सकते हैं।