सैमसंग के अगले फ्लैगशिप डिवाइस से 14 जनवरी 2021 को पर्दा हटने ही वाला है। 14 जनवरी को सैमसंग अपने गैलेक्सी अनपैक्ड 2021 इवेंट में गैलेक्सी एस21 सीरीज (Galaxy S21 Series) को लॉन्च करने जा रही है। सैमसंग ने अपने इस इवेंट को अनपैक्ड के साथ-साथ एवरीडे एपिक के नाम से भी बुला रही है। सैमसंग की गैलेक्सी एस सीरीज के फोन हर बार कुछ खास फीचर्स के साथ लॉन्च होते हैं। Galaxy S21 Series से भी इसी तरह की उम्मीद है। Galaxy S सीरीज 10 साल का हो चुका है। आइए देखते हैं पिछले 10 सालों में गैलेक्सी एस सीरीज के फोन में कौन-कौन से बदलाव हुए हैं। बता दें कि सैमसंग ने गैलेक्सी एस सीरीज का पहला स्मार्टफोन 2010 में पेश किया था।