सैमसंग के नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy F62 की बिक्री भारत में शुरू हो गई है। Galaxy F62 को अब फ्लिपकार्ट और सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। सैमसंग गैलेक्सी एफ सीरीज के पहले फोन को पिछले साल अक्तूबर में लॉन्च किया गया था जो कि Galaxy F41 था। Samsung Galaxy F62 में पंचहोल डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें Exynos 9825 प्रोसेसर दिया गया है जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। सैमसंग के इस फोन का मुकाबला OnePlus Nord, Realme X3 SuperZoom और Realme X7 5G जैसे स्मार्टफोन के साथ है।