जब भी आजादी के जश्न की बात होती तब देश की सुरक्षा घेरा की बात जरूर होती है। पहले देश की सुरक्षा के लिए हथियारों की बात होती थी, लेकिन लड़ाई सिर्फ हथियारों की नहीं, बल्कि वर्चुअल (साइबर) तौर पर भी होने लगी है। आज जितनी मजबूती सीमा पर चाहिए, उतनी ही मजबूती साइबर वर्ल्ड में भी चाहिए। आइए इस गणतंत्र दिवस के खास मौके पर हम भारत के उन टॉप-5 सुपर कंप्यूटर के बारे में जानते हैं जिनका लोहा पूरी दुनिया मानती है।