रियलमी इंडिया ने अपने नए नंबर सीरीज फोन Realme 10 pro को लॉन्च कर दिया है। इस फोन के साथ कंपनी ने रियलमी 10 प्रो प्लस स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया है। रियलमी 10 प्रो को दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। रियलमी 10 प्रो के 6 जीबी रैम साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये और 8 जीबी रैम साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। फोन को 6.7 इंच डिस्प्ले और क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 695 5जी प्रोसेसर से लैस किया गया है। चलिए रियलमी 10 प्रो का अनबॉक्सिंग और डिजाइन देखते हैं।
Realme 10 pro unboxing: डिजाइन
रियलमी 10 प्रो के साथ फ्लैट-एज साइड्स और अल्ट्रा स्लिम बॉडी डिजाइन मिलता है। फोन 8.1 मिमी पतला है। फोन तीन कलर ऑप्शन डार्क मैटर, हाइपर स्पेस और नेबुला ब्लू कलर में आता है। स्मार्टफोन की बॉडी मैटल की है और रियर में ग्लास डिजाइन मिलता है। बैकसाइड पर हाइपरस्पेस डिजाइन और इफेक्ट दिया गया है। फोन के रियर कैमरे के साथ पुराने मॉडल के मुकाबले ज्यादा कैमरा बंप देखने मिलते हैं। साथ ही कैमरा मॉड्यूल में भी बदलाव किया गया है।
अब आपको सिर्फ दो बड़े-बड़े गोलाकार कैमरा बंप मिलते हैं। यानी कंपनी ने नंबर सीरीज फोन की डिजाइन में काफी ज्यादा बदलाव किया है। फोन में राइट साइट पावर और वॉल्यूम बटन है। पावर बटन फिंगरप्रिंट का भी काम करता है। लेफ्ट साइड में सिम ट्रे मिलता है। वहीं नीचे की ओर चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर और ऑडियो जैक मिलता है। रियलमी 10 प्रो के साथ डुअल स्पीकर और डुअल माइक का सपोर्ट है।
Realme 10 pro unboxing: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
रियलमी 10 प्रो में 6.7 इंच फुलएचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जो (2400 ×1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले के साथ 391 पीपीआई और DCI-P3 कलर गेमोट का सपोर्ट मिलता है। रियलमी 10 प्रो की डिस्प्ले के साथ टीयूवी रीनलैंड लो-ब्लू लाइट सर्टिफिकेट है।
रियलमी 10 प्रो के साथ एंड्रॉयड 13 आधारित रियलमी यूआई 4.0 मिलता है। फोन में क्वाड-कोर स्नैपड्रैगन 695 5जी प्रोसेसर और 8 जीबी तक रैम के साथ 128 जीबी तक UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट है। फोन के साथ रैम को 16 जीबी तक वर्चुअली (8 जीबी फिजिकल और 8 जीबी वर्चुअल) बढ़ाया जा सकता है। वहीं स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Realme 10 pro unboxing: कैमरा
रियलमी 10 प्रो में डुअल कैमरा सेटअप है, जबकि पुराने मॉडल में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता था। रियलमी 10 प्रो में प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का मिलता है, जो कि 6X जूम सपोर्ट के साथ आता है। फोन के साथ 4के वीडियो रिकॉर्ड की सुविधा नहीं मिलती है।
सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ नाइट मोड और डुअल-व्यू वीडियो जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Realme 10 pro unboxing: बैटरी क्षमता
रियलमी 10 प्रो के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि फोन को 29 मिनट में 50 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है।
बता दें कि इससे पहले वाले मॉडल के साथ 4500 एमएएच बैटरी का सपोर्ट मिलता था, नए फोन के साथ बैटरी क्षमता को बढ़ाया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल 5G सपोर्ट, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.1 का सपोर्ट मिलता है। फोन के डार्क मैटर और नेबुला ब्लू का वजन 190 ग्राम जबकि हाइपर स्पेस कलर वेरियंट का वजन 192 ग्राम है।