यदि आप कम बजट में 5G स्मार्टफोन खरीदने के लिए प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। फ्लिपकार्ट सेल में आपको कम कीमत में 5G स्मार्टफोन खरीदने का मौका मिल रहा है। POCO M4 5G की कीमत 15,999 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट सेल में इस फोन को 18 प्रतिशत छूट के साथ 12,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। साथ ही फोन के साथ कई अन्य डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहे हैं। यदि आप सभी ऑफर्स का फायदा लेते हैं तो आपको फोन 999 रुपये तक की प्रभावी कीमत पर मिल सकता है।
POCO M4 5G पर क्या है ऑफर?
ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर पोको एम 4 5जी के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है, लेकिन 18 प्रतिशत छूट के बाद इस फोन को 12,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। वहीं फोन के साथ फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से भुगतान करने पर 5 फीसदी का कैशबैक भी मिलेगा।
POCO M4 5G पर एक्सचेंज ऑफर
एक्सचेंज ऑफर के साथ फोन की खरीद पर आप 12,000 रुपये तक की और अतिरिक्त बचत कर सकते हैं। हालांकि, एक्सचेंज ऑफर का फायदा पुराने फोन की कंडीशन और ब्रांड पर निर्भर करता है। एक्सचेंज ऑफर और कैशबैक के साथ फोन को 999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है।
POCO M4 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
Poco M4 5G के साथ एंड्रॉयड 12 आधारित MIUI 13 है। इसमें 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी मिलेगा।
पोको के इस फोन के साथ मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की UFS 2.2 स्टोरेज मिलेगी। इसके साथ 2 जीबी तक वर्चुअल रैम भी मिलेगा। Poco M4 5G में डुअल रियर कैमरा और 7 5जी बैंड दिए गए हैं। Poco M4 5G के साथ Hypnotic Swirl Design डिजाइन मिलेगी। फोन को वाटरप्रूफ के लिए IP52 की रेटिंग मिली है।