{"_id":"64770bf341d49711d2033d06","slug":"oneplus-11r-vs-pixel-7a-full-comparison-price-camera-and-specifications-in-hindi-2023-05-31","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Oneplus 11R Vs Pixel 7a: इन चार मामलों में वनप्लस से बेहतर है Pixel 7a! जानें प्रमुख कारण","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
Oneplus 11R Vs Pixel 7a: इन चार मामलों में वनप्लस से बेहतर है Pixel 7a! जानें प्रमुख कारण
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विशाल मैथिल Updated Wed, 31 May 2023 02:55 PM IST
गूगल ने अपने वार्षिक I/O 2023 इवेंट में अपने सबसे सस्ते फोन Pixel 7a को लॉन्च किया है। फोन में Pixel 7a के साथ Pixel 7 और Pixel 7 Pro जैसी ही डिजाइन दी गई है। Pixel 7a में नए प्रोसेसर के साथ नया कैमरा और वायरलेस चार्जिंग दी गई है। इस फोन को 40 हजार रुपये की कीमत पर पेश किया गया है। इसी कीमत पर वनप्लस का Oneplus 11R भी आता है। लेकिन Pixel 7a कई मायने में Oneplus 11R से बेहतर है। चलिए जानते हैं चार प्रमुख कारण।
2 of 5
Google Pixel 7a
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
फ्लैगशिप कैमरा
Pixel 7a के साथ 64MP प्राइमरी, 13MP अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। सिर्फ इतना ही नहीं कैमरे के साथ गूगल का कमाल का सॉफ्टवेयर सपोर्ट भी मिलता है। फोन के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन भी है। फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। वहीं Oneplus 11R में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर और तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
विज्ञापन
3 of 5
Oneplus 11R
- फोटो : अमर उजाला
कॉम्पैक्ट साइज
Pixel 7a के साथ Oneplus 11R के मुकाबले कॉम्पैक्ट साइज मिलता है। यानी छोटा साइज वाला फोन पसंद करने वालों के लिए यह फोन काफी बढ़िया ऑप्शन हो जाता है। Pixel 7a में 6.1 इंच की फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है और इसके साथ HDR का भी सपोर्ट है। फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। जबकि Oneplus 11R काफी बड़ी डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 6.74 इंच का फुल एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलता है।
4 of 5
Google Pixel 7a
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
क्लीन एंड्रॉयड एक्सपीरियंस
Oneplus 11R के साथ OxygenOS आधारित एंड्रॉयड 13 का सपोर्ट मिलता है। वनप्लस ने अपने यूआई को कलर यूआई के साथ मिक्स किया है। यानी आपको कई सारे प्री-इंस्टॉल्ड एप देखने मिलते हैं। जबकि गूगल पिक्सल 7A के साथ स्टॉक एंड्रॉयड 13 मिलता है। यानी आपको फालतू के प्री-इंस्टॉल एप नहीं मिलते। वहीं इस फोन में कंपनी Android 16 तक का अपडेट देगी। बता दें कि गूगल सबसे पहले अपने पिक्सल फोन के लिए एंड्रॉयड अपडेट जारी करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
Oneplus 11R
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
वायरलेस चार्जिंग
Oneplus 11R के साथ 5000 एमएएच की बैटरी और 100 वाट सुपरवूक फास्ट वायर चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन के साथ वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं मिलता है। जबकि Pixel 7a के साथ वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है, जो इस फोन को वनप्लस 11 आर से अलग बनाता है। Pixel 7a में 5W की वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। बता दें कि पिक्सल 7ए में 4385 mAh की बैटरी मिलती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।