स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस (Oneplus) ने अपने सबसे पावरफुल फोन OnePlus 11 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को कंपनी के Cloud 11 इवेंट में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने OnePlus 11 5G के साथ OnePlus 11R, OnePlus Buds Pro 2, OnePlus Pad और OnePlus TV 65 Q 2 Pro को भी लॉन्च किया है। वनप्लस 11 5जी को 16GB रैम और सबसे फास्ट एंड्रॉयड प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 से लैस किया गया है। फोन में 6.7 इंच की 2K रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलती है। फोन को एंड्रॉयड 13 के साथ OxygenOS 13 के साथ पेश किया गया है। फोन में थर्ड जेनरेशन Hasselblad कैमरा सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। चलिए जानते हैं फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में...
OnePlus 11 5G की कीमत
वनप्लस 115जी को टाइटन ब्लैक और इंटरनल ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके 8 जीबी के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 56,999 रुपये और 16 जीबी के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 61,999 रुपये रखी गई है। फोन को 14 फरवरी से फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। फिलहाल फोन को प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध किया गया है।
OnePlus 11 5G की स्पेसिफिकेशन
OnePlus 11 5G को 6.7 इंच की 2K रिजॉल्यूशन वाली एमोलेड डिस्प्ले के साथ पेश किया गया, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर और एंड्रॉयड 13 के साथ OxygenOS 13 मिलता है। कंपनी फोन के साथ चार साल तक का एंड्रॉयड अपडेट भी देने वाली है। यानी फोन के साथ एंड्रॉयड 16 और एंड्रॉयड 17 भी मिलेगा। फोन में 16 जीबी तक की LPDDR5x रैम और 256 जीबी तक की UFS 4.0 स्टोरेज है।
OnePlus 11 5G का कैमरा और बैटरी
वनप्लस के लेटेस्ट फोन में Hasselblad की ब्रांडिंग वाले ट्रिपल रियर कैमरे मिलते हैं। जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 सेंसर, सेकेंडरी लेंस 32 मेगापिक्सल का Sony IMX709 टेलीफोटो पोट्रेट लेंस और तीसरा लेंस 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल Sony IMX581 सेंसर के साथ आता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को भारत में 5,000 एमएएच की बैटरी और 100 वाट की चार्जिंग के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन को 25 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है।