{"_id":"6481b3dce1ff75c97d04afea","slug":"jiotag-bluetooth-tracker-launched-in-india-know-price-and-specifications-2023-06-08","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"JioTag: एपल को टक्कर देने जियो ने लॉन्च किया ब्लूटूथ ट्रैकर, कीमत 750 रुपये से भी कम","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
JioTag: एपल को टक्कर देने जियो ने लॉन्च किया ब्लूटूथ ट्रैकर, कीमत 750 रुपये से भी कम
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: विशाल मैथिल Updated Thu, 08 Jun 2023 04:32 PM IST
जियो ने ब्लूटूथ ट्रैकिंग डिवाइस JioTag को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस को एपल के एयरटैग्स की टक्कर में लाया गया है। JioTag, एपल एयरटैग के जैसे ही काम करता है, यह यूजर्स के स्मार्टफोन से जुड़ने के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का उपयोग करता है और उस आइटम को ट्रैक करने में मदद करता है जिससे ट्रैकर जुड़ा हुआ है। यह डिवाइस हल्का है और इसके इस्तेमाल में आसान होने का दावा किया गया है। नए लॉन्च किए गए डिवाइस को जियो कम्युनिटी फाइंड फीचर सपोर्ट के साथ पेश किया गया है। चलिए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में...
2 of 5
JioTag
- फोटो : Jio
विज्ञापन
JioTag की कीमत
JioTag व्हाइट कलर में आता है और इसको Jio.com वेबसाइट पर 2,199 रुपये में लिस्ट किया गया है, लेकिन ट्रैकर फिलहाल 749 रुपये में उपलब्ध है। कंपनी देश भर में चुनिंदा पिन कोड पर कैश-ऑन-डिलीवरी की सुविधा दे रही है, लेकिन अन्य इसके लिए प्रीपेड ऑर्डर दे सकते हैं। डिवाइस के साथ बॉक्स में अतिरिक्त बैटरी और केबल मिलता है।
विज्ञापन
3 of 5
JioTag
- फोटो : Jio
JioTag के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
JioTag को रिप्लेसेबल बैटरी के साथ पेश किया गया है। यानी आप इसकी बैटरी को निकाल भी सकते हैं। इसमें CR2032 बैटरी मिलती है, जो एक साल तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। ब्लूटूथ ट्रैकर ब्लूटूथ v5.1 का उपयोग कर यूजर्स के स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाता है। यूजर्स आइटम को ट्रैक करने के लिए इसे अपने वॉलेट, हैंडबैग या किसी अन्य पर्सनल आइटम में रख सकते हैं। इसके साथ डोरी केबल मिलती है, जो ट्रैकर को अन्य वस्तुओं से एड कनरे में आसान बनाती है।
4 of 5
JioTag
- फोटो : Jio
विज्ञापन
यह घर के अंदर 20 मीटर तक और बाहर 50 मीटर तक की ट्रैकिंग डिस्टेंस प्रदान करता है। JioTag का वजन 9.5 ग्राम है। रेगुलर यूज के आइटम का पता लगाने के अलावा, ट्रैकर का उपयोग यूजर्स के स्मार्टफोन को ट्रैक करने के लिए भी किया जा सकता है। फोन के साइलेंट मोड में होने पर भी JioTag को डबल-टैप करने से फोन की घंटी बजने लगती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 5
JioTag
- फोटो : Jio
विज्ञापन
कम्युनिटी फाइंड फीचर
Jio कम्युनिटी फाइंड फीचर इस नए लॉन्च किए गए ब्लूटूथ ट्रैकर को सपोर्ट करता है। इसका मतलब यह है कि जब यूजर्स अंतिम डिस्कनेक्ट लोकेशन पर कनेक्टेड आइटम खोजने में असमर्थ होते हैं, तो वे अपने JioTag को अपने स्मार्टफोन पर जियो थिंग्स एप्लिकेशन पर खोए हुए डिवाइस के रूप में लिस्ट कर सकते हैं और कम्युनिटी फाइंड फीचर खोए हुए JioTag की लोकेशन को सर्च करेगा और रिपोर्ट करेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।