एपल के आईफोन की गिनती लग्जरी प्रोडक्ट में होती है। लग्जरी और महंगे होने के कारण एपल के प्रोडक्ट की मांग भी अधिक रहती है और चोरी का खतरा भी रहता है। पूरी दुनिया में लोग जहां आईफोन को सिक्योरिटी के लिहाज से खरीदते हैं, वहीं भारत में अधिकतर लोग शो ऑफ करने के लिए आईफोन खरीदते हैं। एपल के नए iPhone को लेकर एक डिलीवरी ब्वॉय का ईमान डोल गया और वह 18 लाख के रुपये आईफोन 12 प्रो मैक्स लेकर फरार हो गया है। आइए जानते हैं क्या है मामला...