{"_id":"6474691b7b04f8917b070320","slug":"best-55-inch-4k-ultra-hd-smart-tv-in-india-under-rs-30000-price-and-specifications-2023-05-29","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"55Inch Smart TV: बजट में 55 इंच की साइज में टॉप-5 स्मार्ट टीवी, कीमत 30 हजार रुपये से भी कम","category":{"title":"Gadgets","title_hn":"गैजेट्स","slug":"gadgets"}}
55Inch Smart TV: बजट में 55 इंच की साइज में टॉप-5 स्मार्ट टीवी, कीमत 30 हजार रुपये से भी कम
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Mon, 29 May 2023 02:45 PM IST
स्मार्ट टीवी का मार्केट भारत में तेजी से आगे बढ़ रहा है। पहले स्मार्ट टीवी किसी के घर में होना एक बड़ी बात होती थी, लेकिन अब अधिकतर घरों में आपको स्मार्ट टीवी मिल जाएगा। इसका बड़ा कारण यह है कि स्मार्ट टीवी अब सस्ते हो गए हैं। इंटरनेट देश में सस्ता है और ओटीटी का मार्केट भी तेजी से बढ़ रहा है। पहले स्मार्ट टीवी की औसत साइज 32 इंच थी जो कि अब 40, 43 और 55 तक पहुंच गई है। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको 55 इंच साइज के टॉप-5 टीवी के बारे में बताएंगे।
2 of 6
Westinghouse 55 inch
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
Westinghouse का 55 इंच वाला टीवी
इस टीवी को आप 28,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस टीवी के साथ 4K Ultra HD रिजॉल्यूशन मिलती है। इसके अलावा इसमें 3 HDMI और 2 USB पोर्ट मिलता है। टीनी के साथ 40 वॉट का स्पीकर मिलता है। यह एक एंड्रॉयड टीवी है जिसमें HDR 10+ का भी सपोर्ट मिलता है।
विज्ञापन
3 of 6
Vu GloLED TV
- फोटो : अमर उजाला
Vu का 55 इंच वाला टीवी
यह भी एक 4K Ultra HD स्मार्ट टीवी है। यह टीवी गूगल टीवी ओएस के साथ आता है और इसकी कीमत 33,990 रुपये रखी गई है। Vu 55CA टीवी के साथ HDMI पोर्ट, यूएसबी पोर्ट और ब्लूटूथ मिलता है। इसमें 50 वॉट का स्पीकर मिलती है और टीवी में HDR, डायनेमिक कॉन्ट्रास्ट मिलता है।
4 of 6
Redmi Smart TV X55
- फोटो : प्रदीप पाण्डेय
विज्ञापन
Redmi का 55 इंच वाला 4K Ultra HD टीवी
रेडमी के इस 4के टीवी की कीमत 36,999 रुपये है। इस टीवी के साथ 60Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है। इसमें डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, 3 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट मिलते हैं। इस टीवी में 30 वॉट का स्पीकर मिलता है जिसके साथ Dolby ऑडियो, DTS वर्चुअल मिलता है। टीवी के साथ एंड्रॉयड 10, पैचवॉल, किड्स मोड मिलता है। इसमें भी HDR10+, HLG और डॉल्बी विजन मिलता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
5 of 6
OnePlus TV 55
- फोटो : amarujala
विज्ञापन
OnePlus का 55 इंच वाला स्मार्ट टीवी
वनप्लस के इस 4के 55 इंच स्मार्ट टीवी की कीमत 42,999 रुपये है। टीवी में 4K यानी 3840x2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले है जिसमें कलर डेफ्थ 10 बिट है। टीवी में कंपनी का गामा इंजन दिया गया है जिसके साथ एआई न्वाइज रिडक्शन, MEMC, FCC, एंटी एलाइजिंग, सुपर रिजॉल्यूशन का सपोर्ट है। टीवी में एंड्रॉयड टीवी 10 है जिसके साथ OxygenPlay 2.0 है। टीवी के साथ HDR10+ का भी सपोर्ट है। इसमें 30W का स्पीकर है जिसके साथ डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट है। इस टीवी पर एक साथ दो स्मार्टफोन को कास्ट किया जा सकता है। इस टीवी के साथ वनप्लस के बड्स को भी कनेक्ट किया जा सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।