एप्पल का इवेंट भारतीय समयानुसार आज रात 10.30 बजे एप्पल के नए हेडक्वार्टर स्टीव जॉब्स थिएटर में होगा। इस इवेंट में एप्पल वॉच सीरीज 4, तीन नए आईफोन, आईपैड प्रो और मैकबुक के लांच किए जाने की उम्मीद है। एप्पल इस इवेंट में iPhone XS, iPhone XS Plus और iPhone XC को लांच करेगा। इसके अलावा iPhone 9, iPhone 9 Plus और iPhone XS Max की भी चर्चा है। तो आइए इस खास मौके पर एप्पल के अबतक लांच हुए सभी आईफोन के बारे में जानते हैं।