साल 2022 भी खत्म होने वाला है। इस साल देश में सबसे बड़ा टेक इवेंट 5जी की लॉन्चिंग रहा है। वैसे तो भारत में दो साल से 5जी फोन लॉन्च हो रहे हैं लेकिन पिछले छह महीने में 5जी फोन की लाइन लग गई है। 5जी के अलावा गेमिंग फोन भी भारत में खूब लॉन्च हो रहे हैं। इसके अलावा फोन के साथ फास्ट चार्जिंग भी मिल रही है। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको पांच ऐसे गेमिंग फोन के बारे में बताएंगे जिनमें फास्ट चार्जिंग भी है।
realme GT Neo 3T- 29,999 रुपये
इस लिस्ट में realme GT neo 3T जैसे फोन के नाम शामिल हैं। इसमें 6.62 इंच की एमोलेड डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 870 5G प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी के साथ 80W की सुपर डर्ट फास्ट चार्जिंग दी गई है। इसके अलावा यह एक गेमिंग फोन भी है। फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें 64MP+8MP+2MP के लेंस शामिल हैं। फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है।
Vivo V25 5G- 27,999 रुपये
दूसरा फोन Vivo V25 5G है जिसमें 6.44 इंच की FHD+ डिस्प्ले है। इसमें मीडियाटेक Dimensity 900 प्रोसेसर के साथ 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 44W की फास्ट चार्जिंग है। इसमें तीन रियर कैमरे हैं जिनमें 64MP+8MP+2MP के लेंस शामिल हैं। फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इस फोन की कीमत 27,999 रुपये है।
Redmi K50i 5G- 26,999 रुपये
Redmi K50i 5G भी एक बढ़िया गेमिंग फोन है जिसमें 5080mAh की बैटरी है जिसके साथ 67W की टर्बो चार्जिंग है। फोन में 6.6 इंच की लिक्विड FFS डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें 64MP+8MP+2MP के तीन रियर कैमरे हैं। Redmi K50i 5G की शुरुआती कीमत 23,999 रुपये है।
iQOO Neo 6 5G - 29,999 रुपये
यदि आप गेमिंग फोन की तलाश मे हैं तो iQOO Neo 6 5G भी एक अच्छा गेमिंग फोन है। इसमें 6.62 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है। इसमें 4700mAh की बैटरी है जिसके साथ 80W की चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन में स्नैपड्रैगन 870 5G प्रोसेसर है। फोन में 64MP+8MP+2MP तीन रियर कैमरे हैं। इस फोन की कीमत 29,999 रुपये है।