टेनिस खिलाड़ी टॉमिक की गर्लफ्रेंड वनेसा खेल की दुनिया में भले ही नया नाम हैं लेकिन वह रियलिटी शो का हिस्सा रह चुकी हैं और अब एक एडल्ट स्टार हैं जिसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10 लाख फॉलोअर्स हैं। 26 वर्षीय वनेसा को पहली बार तब प्रसिद्धि मिली जब वह 2019 में मशहूर डेटिंग शो लव आइलैंड ऑस्ट्रेलिया का हिस्सा बनीं और इस दौरान उन्होंने मैट जुकोवस्की को डेट किया।