बेहतरीन फॉर्म में चल रहे रविचंद्रन अश्विन और जड़ेजा ने सातवें विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी कर बीच मझधार में फसी टीम इंडिया की नैय्या को किनारे तक पहुंचाया। दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम 12 रन पीछे थी। भारत ने दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 271 रन बना लिए हैं। अश्विन(57) और जड़ेजा(31) दोनों खिलाड़ी नाबाद हैं। अश्विन ने इस पारी के दौरान टेस्ट करियर का 9वां अर्द्धशतक जड़ा।