पेशेवर कुश्ती डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) के मशहूर पहलवान ट्रिपल एच अपनी लड़ाई के अंदाज और फिटनेस की वजह से काफी चर्चित हैं। प्रशंसकों को हमेशा ही उनके कुश्ती रिंग में उतरने और अलग-अलग तरीके के मूव्स लगाने का इंतजार रहता है। हालांकि अब ट्रिपल एच कुश्ती रिंग में नहीं दिखते हैं और फिलहाल डब्ल्यूडब्ल्यूई के ग्लोबल टैलेंट स्ट्रेटेजी और डेवलपमेंट के कार्यकारी उपाध्यक्ष हैं। बावजूद इसके उनकी दीवानगी कम नहीं हुई है। ट्रिपल एच को भारत में काफी पसंद किया जाता है और वह खुद भी यहां डब्ल्यूडब्ल्यूई का प्रसार करना चाहते हैं।