भारत और इंग्लैंड के बीच पांच फरवरी से चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। इसके लिए दोनों टीमें चेन्नई पहुंच चुकी हैं। दोनों टीमों के बीच शुरुआत दो मुकाबले में चेन्नई में ही खेले जाएंगे। पहला टेस्ट पांच फरवरी से तो दूसरा 13 फरवरी से खेला जाएगा। दोनों टीमों के हौसले बुलंद हैं। यह इसलिए क्योंकि इंग्लैंड ने श्रीलंका को उसी की धरती पर 2-0 से हराया है। वहीं, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में ही 2-1 हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम किया है।