फीफा विश्व कप 2018 के रोमांच का असर भारत में भी देखने को मिल रहा है। भारतीय फुटबॉल फैंस ने फाइनल के लिए अपनी दूसरी कंट्री तय कर ली है और इसके लिए उन्होंने जश्न मनाने की जगह भी खोज ली है। फीफा विश्व कप 2018 के फाइनल के दिन अगर शाम साढ़े 8 बजे से सड़के खाली दिखे तो घबराइएगा नहीं, क्योंकि आपको लोग इन जगहों पर फाइनल का आनंद उठाते मिलेंगे।
जी हां यह सच है। भारत में फीफा विश्व कप 2018 के फाइनल को लेकर काफी उत्साह है। भारी संख्या में फ्रांस और क्रोएशिया को समर्थन मिल रहा है। फैंस ने रविवार की रात जश्न मनाने के लिए अपनी जगह का इंतजाम भी कर लिया है। पब्स, रेस्टोरेंट और ओपन-एयर स्क्रीनिंग्स फैंस के लिए तैयार कर दी गयी हैं।
मुंबई की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के संस्थापक ने बताया कि उन्होंने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में बने जियोगार्डन पर फाइनल की स्क्रीनिंग के लिए 1,000 टिकेट बेच दिए हैं। उन्हें उम्मीद है कि करीब 5000 लोग वहां पहुंचेंगे और फाइनल का लुत्फ उठाएंगे।
यह भी जानकारी मिली है कि देशभर में रविवार के फाइनल के लिए बारिश से बचने का बंदोबस्त भी किया गया है। वाटरप्रूफ उपकरण और साउंड तकनीक का भी इस्तेमाल किया जाएगा ताकि बारिश में भी फैंस इसका भरपूर आनंद ले सकें। संस्थापक कहते हैं, 'मुझे लगता है कि फैंस पर फुटबॉल फीवर चढ़ा हुआ है। अगर बारिश भी हुई तो वह इसमें भीगते हुए मैच का पूरा लुत्फ उठाएंगे। इसलिए हमने अपनी पूरी तैयारी की है।'
भारतीय फैंस को फीफा विश्व कप के टिकेट भी ज्यादा महंगे नहीं मिल रहे हैं। जानकारी मिली है कि फैंस को 1,000 से 1,500 रुपए तक पास मिल रहे हैं। उन्हें इन जगहों पर खाना और ड्रिंक्स भी मिलेंगे। वैसे, ऐसा नहीं है कि भारतीय फैंस सिर्फ पब्स, रेस्टोरेंट या ओपन एयर रेस्टोरेंट में जाकर ही फीफा विश्व कप फाइनल का आनंद उठाएंगे। कई फैंस अपने घर पर ही इसका लुत्फ उठाएंगे। कुछ दोस्तों ने योजना बना रखी है कि सभी एक दोस्त के घर पर एकत्रित होंगे और मैच का मजा लेंगे।