फीफा विश्व कप में राउंड ऑफ-16 स्टेज खत्म होने के बाद आठ दिग्गज टीमों के बीच क्वार्टर फाइनल की जंग होगी। राउंड ऑफ-16 में आठ टीमों को बाहर करने के बाद पांच बार की विश्व चैंपियन ब्राजील के अलावा इंग्लैंड, बेल्जियम, क्रोएशिया, उरुग्वे, स्वीडन, फ्रांस और मेजाबन रूस ने क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया है।
अब इस स्टेज का पहला मुकाबला शुक्रवार को फ्रांस और उरुग्वे के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों में से जो भी हारेगा फीफा विश्व कप में उसका सफर यहीं समाप्त हो जाएगा। वहीं हार-जीत से ज्यादा यह मैच फ्रांस के स्टार खिलाड़ी एंटोइन ग्रीजमैन की भावनाओं पर टिका है।
इस मैच में फ्रांस जीते या हारे दोनों ही सूरतों में ग्रीजमैन पर दुखों का पहाड़ टूटना तय है। दरअसल ग्रीजमैन आधे फ्रांसीसी तो आधे उरुग्वियन हैं। ग्रीजमैन का बचपन बेशक फ्रांस में हुआ हो, लेकिन उनकी परवरिश उरुग्वे की राजधानी मॉन्टेवीडियो से करीब 500 किलोमीटर दूर स्थित सैल्टो में हुई है।
खास बात यह है कि उरुग्वे के मशहूर खिलाड़ी लुइस सुआरेज और एडिंसन कवानी का जन्म भी इसी शहर में हुआ था। यहां तक कि ग्रीजमैन के फुटबॉल करियर की शुरुआत भी इसी जगह से हुई थी। ग्रीजमैन ने उरुग्वे की मशहूर अकेडमी पेनारोल से अपने फुटबॉल करियर की शुरुआत की थी।
ऐसे में विश्व कप में अपनी दूसरी कंट्री को हराना ग्रीजमैन के लिए आसान नहीं होगा। मैदान पर उनके जहन में एक तरफ जहां देश के लिए जीत का जज्बा होगा, वहीं दूसरी तरफ बचपन और जवानी के कई किस्से भी गूंज रहे होंगे।