फीफा वर्ल्ड कप 2018 कल से शुरू होने जा रहा है। रूस में 14 जून से 15 जुलाई तक चलने वाले फुटबॉल विश्वकप को लेकर लोगों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है। इस बार भी लोगों की निगाहें मौजूदा चैंपियन जर्मनी और पांच बार विश्व कप खिताब जीतने वाले ब्राजील पर टिकी है। बता दें कि जर्मनी ने अब तक चार बार विश्व कप पर कब्जा कर चुके हैं, जबकि इटली ने भी इतने ही बार चैंपियंन रही है। 2014 के फीफा विश्व कप में जर्मनी ने फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना को 1-0 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। हर बार की तरह इस बार भी कई रिकॉर्ड टूटेंगे और बनेंगे। आईये जानते हैं कि वो कौन सी 5 रिकॉर्ड है जो इस बार के फीफा वर्ल्ड कप में टूट सकते हैं।