विश्व कप फुटबॉल में 32 दिनों के घमासान के बाद फ्रांस के रूप में नया चैंपियन मिल गया है। इस विश्व कप ने कई नए सितारों को खोज निकाला है, जिनकी तुलना भविष्य में पेले और माराडोना जैसे खिलाड़ियों से हो सकती है। आइए इसी कड़ी में जानते हैं फीफा विश्व कप 2018 में उभरकर सामने आने वाले पांच स्टार फुटबॉलर्स के बारे में...
कायलियन एमबापे
फ्रांस के 19 वर्षीय इस युवा ने अपनी तेजी से सभी को हैरान किया है। अर्जेंटीना के खिलाफ उनका प्रदर्शन अचंभित करने वाला था। 444 मिनट देखकर उन्होंने तीन गोल किए हैं।
कायलियन एमबापे (19 साल, 207 दिन) में विश्व कप फाइनल में गोल दागने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। इससे पहले ब्राजील के पेले (17 साल, 249 दिन)1958 में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले युवा खिलाड़ी बने थे।
रोमेलु लुकाकू
रेड डेविल्स के इस स्ट्राइकर ने विश्व कप में शानदार शुरुआत की। पनामा और ट्यूनीशिया के खिलाफ उन्होंने दो-दो गोल किए। जापान के विरुद्ध भी उनका खेल शानदार था। इस शानदार खिलाड़ी की बदौलत टीम तीसरे पायदान तक पहुंची थी।
थिबॉट कुर्टियोस
इस विश्व कप में सबसे ज्यादा 27 बचाव के साथ बेल्जियम के गोलकीपर थिबॉट कुर्टियोस को शानदार गोलकीपिंग के लिए गोल्डन ग्लव्स का पुरस्कार दिया गया। हालांकि थिबॉट के अलावा भी चार ऐसे गोलकीपर्स थे, जन्होंने अपने शानदार डिफेंस से प्रतिद्वंद्वी टीमों की हालत खराब कर दी।
एंटोनी ग्रीजमैन
फ्रांस के इस अटैकिंग मिडफील्डर ने इस विश्व कप में 19 निशाने गोल पोस्ट पर साधे थे। इसके अलावा तीन गोल भी किए। फीफा विश्व कप 2018 में पहली पेनल्टी पर गोल करने वाला यही खिलाड़ी था।