फीफा विश्व कप का बिगुल बस बजने ही वाला है। 32 टीमों में से ज्यादातर रूस पहुंच चुकी हैं। फुटबॉल महाकुंभ के लिए सभी टीमें चमचमाती ट्रॉफी को उठाने को तैयार हैं। आठ ग्रुपों में बंटी टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत के लिए मंच सज चुका है। प्रमुख दावेदारों में किसका दावा है दमदार। आइये डालते हैं एक नजर इन पांच चीमों परः