कतर में जारी फुटबॉल विश्व कप में पुर्तगाल की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है। उसका सामना वहां मोरक्को से होगा। मोरक्को ने स्पेन को हराकर उलटफेर किया। वहीं, पुर्तगाल ने स्विट्जरलैंड के खिलाफ 6-1 से बड़ी जीत हासिल की। टीम के शानदार प्रदर्शन के बीच ऐसी खबरें आ रही हैं जिसे फुटबॉल फैंस हैरान हैं। मीडिया में यह चल रहा है कि पुर्तगाल को कप्तान और स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो विश्व कप के बीच टीम को छोड़ने की योजना बना रहे हैं।
रोनाल्डो को पिछले मैच में शुरुआती एकादश में नहीं उतारा गया था। कोच फर्नांडो सैंटोस ने उन्हें बेंच पर बिठाए रखा। रोनाल्डो को मैच समाप्त होने से कुछ समय पहले सब्सीट्यूट के तौर पर भेजा गया। उनके स्थान पर युवा खिलाड़ी गोंजालो रेमोस को उतारा गया। रेमोस ने हैट्रिक गोल कर दिए। मैच के बाद पुर्तगाल के अखबार ने यह प्रकाशित किया कि रोनाल्डो ने टीम को बीच में छोड़कर जाने की धमकी दी है।
इस मामले में पुर्तगाली फुटबाल महासंघ (एफपीएफ) का बयान सामने आ गया है। उसने गुरुवार को इस बात से इनकार किया कि स्विट्जरलैंड के खिलाफ बेंच पर बैठने के बाद रोनाल्डो ने विश्व कप टीम छोड़ने की धमकी दी थी।
महासंघ ने कहा, "एफपीएफ स्पष्ट करता है कि टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने किसी भी समय कतर में रहने के दौरान राष्ट्रीय टीम को छोड़ने की धमकी नहीं दी। हर दिन रोनाल्डो राष्ट्रीय टीम के लिए रिकॉर्ड बना रहे हैं। उनका सम्मान किया जाना चाहिए।''
रोनाल्डो ने भी इन खबरों को बकवास बताया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनके खिलाफ अभियान चला रहे हैं। रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर टीम के साथ अभ्यास सत्र की तस्वीरें शेयर की। इससे पहले वह अकेले जिम में ट्रेनिंग कर रहे थे।