Ramcharitmanas Chaupai: प्रभु श्री राम की भक्ति सभी दुखों को दूर करने वाली मानी गई है। कहा जाता है कि प्रभु श्री राम का गुणगान करने से न सिर्फ मर्यादा पुरुषोत्तम राम का आशीर्वाद मिलता है, बल्कि उनके परम भक्त भगवान हनुमान की भी कृपा प्राप्त होती है। प्रभु श्री राम को प्रसन्न करने के लिए पूजा-आराधना के अलावा आप रामचरितमानस की चौपाइयों का भी पाठ कर सकते हैं। रामचरितमानस में कई ऐसे महामंत्र और चौपाइयां हैं, जिनका पाठ करने से व्यक्ति के सभी दुख दूर होते हैं। श्रीरामचरितमानस की हर चौपाई अपने आप में मंत्र जैसा प्रभाव रखती है, जो भक्तों को किसी भी संकट से उबारने में मदद करते हैं। आइए जानते हैं रामचरितमानस की कुछ चौपाइयों के बारे में, जो एकदम सरल एवं बेहद प्रभावकारी हैं। जीवन में किसी भी तरह की परेशानी में आप इसका जाप कर सकते हैं। मान्यता है कि इससे आपको जरूर लाभ मिलेगा...