हिंदू पंचांग के अनुसार दोनों हर माह के पक्षों की ग्यारहवीं तिथि को एकादशी का व्रत किया जाता है। इस बार 9 मार्च 2021 दिन मंगलवार को फाल्गुन कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है। इसे विजया एकादशी कहा जाता है। यदि एकादशी तिथि मंगलवार को पड़े तो इसका बहुत महत्व माना जाता है। मंगलवार का दिन जहां हनुमान जी को समर्पित किया जाता है,तो वहीं एकादशी की तिथि पर भगवान विष्णु की पूजा करना का विधान है। मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने के साथ ही हनुमान जी की पूजा करने से जातक के सभी संकटों का समाधान होता है और जीवन में सुखों की प्राप्ति होती है। यह एकादशी व्यक्ति को हर तरह के संकटों से छुटकारा दिलाती है और मनुष्य को हर कार्य में विजय प्राप्त होती है। यही कारण है कि इसे विजया एकादशी कहते हैं। तो चलिए जानते हैं कि किस तरह से हनुमान जी और भगवान विष्णु की पूजा करके आप जीवन की समस्याओं से मुक्त प्राप्त कर सकते हैं।