सोमवार भगवान शिव का दिन होता है। इसलिए सोमवार के दिन भगवान शिव की आराधना होती है। सोमवार व्रत भी शिवजी को समर्पित है। भगवान शिव देवों के देव महादेव हैं। कहते हैं कि जगत का संहार करने वाले शिवजी अपने भक्तों से शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं। सोमवार के दिन भगवान शिव की आराधना करने से भक्तों के कष्ट दूर होते हैं। सोमवार व्रत मनचाहा वर पाने और वैवाहिक जीवन में सुख शांति के लिए रखा जाता है। जो भक्त सोमवार के दिन भगवान शिव को उनका प्रिय प्रसाद चढ़ाते हैं तो उनके ऊपर शिवजी की कृपा बरसती है।